ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के कटिहार में फिर हुआ नाव हादसा, एक बच्ची की मौत; दो की हालत गंभीर Diwali 2025: इस दिवाली सिर्फ घर नहीं, जेब भी चमकेगी, घर सजाने के अपनाये ये खास टिप्स और बिल करें आधा Bihar Election 2025: बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव, जानिए सीट और नामांकन की तारीख Diwali 2025: दिवाली पर मिठास के साथ जहर? जानिए किन मिठाइयों में होती है सबसे ज्यादा मिलावट Bihar Election 2025: फिर भी सिल गया कुर्ता और पक गई सियासी मिठाई, ‘छोटे सरकार’ के नामांकन की तैयारी पूरी पाकिस्तानी PM के सामने ट्रंप ने कर दी Narendra Modi की तारीफ, कहा "भारत महान देश, मेरे अच्छे दोस्त मोदी का काम शानदार.." रणजी ट्रॉफी में बिहार की ओर से धमाल मचाते नजर आएंगे Vaibhav Suryavanshi, मिली यह विशेष जिम्मेदारी Upcoming Releases: दिवाली वीक में फिल्मी तड़का, ओटीटी और सिनेमा घरों में होगा फुल ऑन एंटरटेनमेंट, जाने कब और कौन सी मूवी होगी रिलीज Bihar Election 2025: BJP के चाणक्य खुद उतरेंगे मैदान में, आखिर तीन दिनों तक क्यों करेंगे कैंप; अंदरखाने यह चर्चा तेज Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव फिर राघोपुर से आजमाएंगे किस्मत, इस दिन करेंगे नामांकन; महागठबंधन में सीट बंटवारे की घोषणा आज?

R Ashwin Retirement: आज मेरा आईपीएल करियर भी खत्म हो रहा...आर. अश्विन ने कहा क्रिकेट को अलविदा

R Ashwin Retirement: भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन ने अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया है। वैसे तो अश्विन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले चुके है लेकिन अब IPL की अटकलों को साफ करते हुए उन्होंने इससे भी सन्यास का ऐलान कर दिया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 27 Aug 2025 12:40:02 PM IST

R Ashwin Retirement

आर अश्विन ने क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया - फ़ोटो GOOGLE

R Ashwin Retirement: भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन ने अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया है। वैसे तो अश्विन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले चुके है लेकिन अब आईपीएल की अटकलों को साफ करते हुए उन्होंने इससे भी सन्यास का ऐलान कर दिया है और अपने क्रिकेट करियर से अलविदा ले लिया है। 


बता दें कि अश्विन ने यह अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से किया है साथ ही घोषणा करते हुए उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा, "आज मेरा आईपीएल करियर भी खत्म हो रहा है। 16 साल के आईपीएल करियर में अश्विन ने कुल 221 मैच खेले. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में 5 टीमों का प्रतिनिधित्व किया। 


उन्होंने 2024 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। वहीं, आर अश्विन ने 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था। उसके बाद वह राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और फिर राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले। वह आखिरी सीजन (IPL 2025) चेन्नई सुपर किंग्स में लौटे थे, जिसमें खेलने के बाद उन्होंने आज क्रिकेट से संन्यास ले लिया।


अश्विन ने आईपीएल से रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए आगे लिखा कि, "खास दिन और एक खास शुरुआत। कहते हैं हर अंत की एक नई शुरुआत होती है, एक आईपीएल क्रिकेटर के रूप में मेरा समय आज खत्म हो रहा है, लेकिन विभिन्न लीगों में खेल के एक एक्सप्लोरर के रूप में मेरा समय आज से शुरू हो रहा है।" अश्विन ने अपने पोस्ट में अपनी सभी लीग का भी शुक्रिया अदा किया, जिनके लिए वह आईपीएल में खेले। उन्होंने आगे लिखा, "इतने सालों की शानदार यादों और रिश्तों के लिए सभी फ्रेंचाइजी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। और जो मुझे अभी तक BCCI और IPL ने दिया है, उसके लिए उनका भी बहुत शुक्रिया। आगे जो भी है उसका आनंद लेने और उसका पूरा लाभ उठाने के लिए उत्सुक हूं।"


वहीं, अगर अश्विन आईपीएल की रिकॉड की बात करें तो अश्विन 5 टीमों के लिए खेले हैं। उनका आईपीएल सफर चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 2009 में शुरू हुआ था। पहले सीजन वह 2 मैच ही खेल पाए। अपने अंतिम आईपीएल सीजन (2025) में वह सीएसके के लिए 9 मैच खेले, जिसमें उनके नाम 7 विकेट रहे। देखें उनके किन फ्रेंचाइजियों के लिए कितने विकेट हैं। 


CSK के लिए (2009-15 और 2015)- 106 मैचों में 97 विकेट

RPS के लिए (2016)- 14 मैचों में 10 विकेट

PBKS के लिए (2018-19)- 28 मैचों में 25 विकेट

DC के लिए (2020-22)- 28 मैचों में 20 विकेट

RR के लिए (2022-24)- 45 मैचों में 35 विकेट


ऐसे में कुल 5 टीमों के लिए खेलते हुए अश्विन ने 221 आईपीएल मैचों में 187 विकेट लिए। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी20 मैच खेले, इसमें उनके नाम लगभग 537, 156 और 72 विकेट हैं।