बेगूसराय पुलिस पदाधिकारियों और थानों का BSNL मोबाइल नंबर बदला, नया Airtel नंबर जारी भोजपुर में वोटर अधिकार यात्रा का महासैलाब, बबुरा से आरा तक दिखा ऐतिहासिक उत्साह Supaul News: सड़क पर विशाल पेड़ दुर्घटना को दे रहा दावत, VIP नेता संजीव मिश्रा ने उठाया मामला Supaul News: सड़क पर विशाल पेड़ दुर्घटना को दे रहा दावत, VIP नेता संजीव मिश्रा ने उठाया मामला Bihar News: बिहार में करंट लगने से युवक की मौत, पालतू कुत्ते के चक्कर में गई जान Bihar News: बिहार में करंट लगने से युवक की मौत, पालतू कुत्ते के चक्कर में गई जान गोपालगंज में रस्सी से हाथ-पैर बांधकर बुजुर्ग की पिटाई, छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश का आरोप सारण SSP ने की बड़ी कार्रवाई, अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार को किया सस्पेंड Traffic Challan: बिहार में ट्रैफिक रूल तोड़ना पड़ेगा भारी, 7 महीने में कटा 26.27 करोड़ का चालान; NH पर पेट्रोलिंग हुई और भी सख्त Traffic Challan: बिहार में ट्रैफिक रूल तोड़ना पड़ेगा भारी, 7 महीने में कटा 26.27 करोड़ का चालान; NH पर पेट्रोलिंग हुई और भी सख्त
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 30 Aug 2025 02:33:03 PM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
ODI Centuries: यह बात सच है कि टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों को लंबा समय और धैर्य मिलता है, फिर भी कुछ भारतीय दिग्गजों ने वनडे में अपनी आक्रामकता और निरंतरता से टेस्ट से ज्यादा शतक ठोके हैं। सीमित ओवरों के दबाव में भी इन खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इनमें से चार ने भारतीय टीम की कप्तानी भी की है जो उनकी लीडरशिप और स्किल को दर्शाता है। आइए, जानते हैं उन पांच भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने वनडे में टेस्ट से ज्यादा शतक जड़े हैं..
1. विराट कोहली
विराट कोहली वनडे क्रिकेट के बेताज बादशाह हैं, जिनके नाम 302 मैचों में 51 शतक हैं, यह एक विश्व रिकॉर्ड है। उनके 14,181 रन (औसत 57.88) उनकी निरंतरता को दर्शाते हैं। जबकि टेस्ट में कोहली ने 114 मैचों में 30 शतक बनाए हैं। टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके कोहली अब केवल वनडे खेल रहे हैं और 2027 वर्ल्ड कप तक उनके शतकों की संख्या बढ़ने की पूरी संभावना है।
2. रोहित शर्मा
'हिटमैन' रोहित शर्मा ने 273 वनडे में 32 शतक ठोके हैं जो भारतीयों में कोहली के बाद दूसरा सबसे ज्यादा है। उनके 11,168 रन (औसत 48.76) उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रमाण हैं। वहीं, टेस्ट में रोहित ने 67 मैचों में 12 शतक बनाए हैं। टेस्ट और टी20 से रिटायर होने के बाद वह वनडे में कप्तान हैं और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी भी जीत चुके हैं।
3. सौरव गांगुली
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली 1990 और 2000 के दशक में वनडे के शानदार बल्लेबाज थे। 311 वनडे में उन्होंने 22 शतक और 11,363 रन (औसत 41.02) बनाए हैं। जबकि टेस्ट में 113 मैचों में उनके नाम 16 शतक और 7,212 रन हैं। गांगुली की आक्रामक कप्तानी ने भारत को 2003 वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुंचाया था। उनकी ऑफ-साइड ड्राइव्स और लोफ्टेड कवर शॉट्स आज भी फैंस को अच्छे से याद हैं।
4. युवराज सिंह
धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह को टेस्ट में कम मौके मिले, लेकिन वनडे में उन्होंने अपनी अमिट छाप छोड़ी है। 304 वनडे में 14 शतक और 8,701 रन (औसत 36.55) बनाए हैं, जबकि 40 टेस्ट में उनके सिर्फ 3 शतक और 1,900 रन हैं। युवी की 2011 वर्ल्ड कप में कैंसर से जूझते हुए मैन ऑफ द टूर्नामेंट वाली परफॉर्मेंस लीजेंडरी है। उनकी सिक्सर मारने की क्षमता और फील्डिंग वनडे में बेजोड़ मानी जाती थी।
5. महेंद्र सिंह धोनी
'कैप्टन कूल' महेंद्र सिंह धोनी ने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर 350 वनडे में 10 शतक और 10,773 रन (औसत 50.57) बनाए हैं। जबकि टेस्ट में 90 मैचों में उनके 6 शतक और 4,876 रन (औसत 38.09) हैं। धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। उनकी फिनिशिंग स्किल्स और दबाव में रन बनाने की कला ने वनडे में उन्हें बेहद खास बना दिया था।