Diwali 2025: 100 साल बाद दिवाली पर बनेगा महालक्ष्मी राजयोग, जानिए.. शुभ मुहूर्त और पूजन के खास उपाय Diwali 2025: 100 साल बाद दिवाली पर बनेगा महालक्ष्मी राजयोग, जानिए.. शुभ मुहूर्त और पूजन के खास उपाय Bihar Crime News: बिहार पुलिस के तीन पैंथर जवान अरेस्ट, शराब के नशे में करते थे अवैध उगाही Bihar Crime News: बिहार पुलिस के तीन पैंथर जवान अरेस्ट, शराब के नशे में करते थे अवैध उगाही अयोध्या दीपोत्सव 2025: रामनगरी में 26 लाख दीयों से जगमगाई सरयू, सीएम योगी ने किया श्रीराम का राज्याभिषेक अयोध्या दीपोत्सव 2025: रामनगरी में 26 लाख दीयों से जगमगाई सरयू, सीएम योगी ने किया श्रीराम का राज्याभिषेक चुनाव से पूर्व जांच में ₹1.58 लाख कैश बरामद, पश्चिम चम्पारण में दो चेक पोस्टों पर कार्रवाई Narak Chaturdashi 2025: यम का दीपक जलाते समय डाले ये चीजें, यमराज को प्रसन्न करने के लिए इस शुभ मुहूर्त में जलाएं दीप Narak Chaturdashi 2025: यम का दीपक जलाते समय डाले ये चीजें, यमराज को प्रसन्न करने के लिए इस शुभ मुहूर्त में जलाएं दीप Diwali 2025: दिवाली को लेकर फायर डिपार्टमेंट ने बनाया बड़ा प्लान, पटना को 4 जोन में बांटा; 45 पॉइंट्स पर टीमें तैनात
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 17 Oct 2025 01:50:13 PM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होने जा रहा है और ऐसे में सभी की निगाहें सिर्फ रोहित शर्मा पर टिकी हैं। हाल ही में शुभमन गिल को वनडे कप्तान बनाए जाने के बाद रोहित पहली बार केवल बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरेंगे और उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी देखने के लिए फैंस उत्साहित हैं।
38 वर्षीय 'हिटमैन' वैसे तो अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18,700 रन, 49 शतक और 600 से अधिक छक्के लगा चुके हैं, लेकिन इस सीरीज में उनके पास 10 बड़े रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा अवसर है। इनमें से कई रिकॉर्ड उन्हें भारत के बाकी दिग्गजों से आगे ले जाएंगे, जबकि एक रिकॉर्ड तो उन्हें ऐसा दुनिया का इकलौता दुर्लभ बल्लेबाज बना देने की काबिलियत रखता है।
पहला बड़ा रिकॉर्ड है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 रन पूरे करने का। रोहित को इसके लिए सिर्फ 300 रन चाहिए उनके लिए इस सीरीज में हासिल करना संभव है। अब तक केवल सचिन तेंदुलकर (34,357), विराट कोहली (27,000+) और राहुल द्रविड़ (24,000+) ही इस क्लब में शामिल हुए हैं। रोहित के पास वनडे में 11,168 रन हैं और 54 रन और बनाते ही वह सौरव गांगुली (11,221 रन) को पीछे छोड़ते हुए भारत के तीसरे सबसे बड़े वनडे रन-स्कोरर बन जाएंगे, गांगुली ने 308 वनडे में यह उपलब्धि हासिल की थी, जबकि रोहित ने केवल 273 मैच लिए।
इसके अलावा रोहित का अंतरराष्ट्रीय मैचों का आंकड़ा 499 पर पहुंच चुका है और इस सीरीज के पहले मैच से ही वे 500 मैच खेलने वाले भारत के पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे। उनसे पहले सचिन (664), द्रविड़ (509), धोनी (538) और कोहली (536+) ही यह मील का पत्थर पार कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में रोहित के नाम 40 मैचों में 2,000+ रन और 8 शतक हैं और इस सीरीज में एक शतक लगाने पर वे सचिन तेंदुलकर (9 शतक) की बराबरी कर लेंगे।
यदि वे दो शतक ठोकते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 10 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। यह रिकॉर्ड उन्हें इतिहास के पन्नों में अमर कर देगा। साथ ही, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 50 शतक पूरा करने के लिए भी उन्हें एक शतक की जरूरत है। फिर वे सचिन (100) और कोहली (82) के बाद ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बन जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया में वनडे खेलते हुए रोहित का रिकॉर्ड शानदार रहा है, इस देश में हिटमैन के 19 मैचों में 990 रन हैं। सिर्फ 10 रन और बनाने पर वे ऑस्ट्रेलिया में 1,000 रन वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे, जबकि विराट कोहली (802 रन, 18 मैच) दूसरे स्थान पर रहेंगे।
वहीं, रोहित के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 88 छक्के हैं और 12 छक्के और लगाने पर वे कंगारुओं के खिलाफ 100 छक्के वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। जबकि बतौर ओपनर, रोहित के नाम 44 शतक हैं और दो शतक लगाने पर वे सचिन (45) की बराबरी कर लेंगे। डेविड वॉर्नर (49 शतक) इस सूची में शीर्ष पर हैं। रनों के मामले में बतौर ओपनर रोहित के 15,585 रन हैं और 174 रन और बनाने पर वे वीरेंद्र सहवाग (15,758) को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर बन जाएंगे।