Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू, बूथ पर दिख रही है भारी भीड़ Bihar Election 2025: दोनों उपमुख्यमंत्रियों की साख दांव पर, सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा की प्रतिष्ठा बनी चुनौती; तेजस्वी के भी भविष्य का होगा फैसला Bihar Election 2025: पहले चरण में आधे बिहार की किस्मत आज EVM में बंद होगी, 121 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान होगा शुरू यह चुनाव मात्र सरकार बदलने का नहीं, धोखा देने वालों से बदला लेने का भी समय है: मुकेश सहनी जमुई में आचार संहिता उल्लंघन: जदयू प्रत्याशी सुमित सिंह के स्वागत में जुटे 50 लोगों पर केस दर्ज, दो नामजद श्री लंगटा बाबा स्टील प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा, श्रद्धालुओं की सेवा के लिए किए गए विशेष प्रबंध श्री लंगटा बाबा स्टील प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा, श्रद्धालुओं की सेवा के लिए किए गए विशेष प्रबंध Bihar Election 2025: ‘बिहार में तीन-चौथाई सीटें जीतेगी NDA और बनाएगी सरकार’ राजनाथ सिंह का बड़ा दावा Bihar Election 2025: पवन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा के लिए किया रोड शो, आरजेडी कार्यकर्ताओं से भिड़ंत होने से बचा Bihar Election 2025: सासाराम में सीएम योगी की ललकार, महागठबंधन पर जमकर बरसे; उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा के लिए मांगे वोट
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 14 Mar 2025 10:57:16 AM IST
Axar - फ़ोटो Google
Axar Patel : होली की मस्ती में जब लोग डूबे हुए थे और गुलाल हवा में उड़ाए जा रहे थे, दिल्ली कैपिटल्स ने ऐसा धमाका किया कि फैंस अवाक रह गए। अक्षर पटेल अब हमारा नया कप्तान! सोचिए, वो लड़का जो गुजरात के छोटे से कस्बे से निकला, आज दिल्ली के सपनों का सिरमौर बन गया। ये खबर सुनते ही मेरे जैसे फैंस की आंखों में चमक और सीने में गर्व ठाठ मारने लगा।
मेहनत और जुनून
अक्षर को देखो, 31 साल की उम्र में ऐसा जादू कि बड़े-बड़े दिग्गज पीछे छूट गए। 2019 से दिल्ली की नीली जर्सी में इस बंदे ने पसीना बहाया, 82 मैच, 967 रन, 62 विकेट, ये आंकड़े नहीं, उसकी मेहनत की गवाही हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में जब वो गेंद से कहर बरपाता था या बल्ले से धमाल मचाता था, तब हर फैन चिल्लाया, "यही है हमारा हीरो, जिसकी उतनी बात नहीं होती ना ये चर्चा का विषय होता है"। पिछले साल पंत के बैन में उसने बैंगलोर के खिलाफ कप्तानी की, वो दिन था, जब लगा कि ये शेर किसी दिन जंगल का राजा बनेगा।
दिल्ली का सपना, अक्षर की जिद
बताते चलें कि दिल्ली कैपिटल्स को ट्रॉफी का इंतजार बेसब्री से है, सालों से हम फैंस हर सीजन में बस सपने देखते आए हैं। पंत चला गया, दिल टूटा, लेकिन अक्षर ने अब वो उम्मीद जगाई जो कहीं खो सी गई थी। 24 मार्च को लखनऊ के खिलाफ जब वो मैदान पर उतरेगा, मेरे जैसे लाखों फैंस की सांसें थम जाएंगी। राहुल, कुलदीप, स्टार्क उसके साथ होंगे, लेकिन नजर तो बस अक्षर पर होगी, हमारा नया लीडर।
फैंस की पुकार, अक्षर का वादा
सोशल मीडिया पर देखो तो बस एक ही शोर - "अक्षर भाई, अबकी बार ट्रॉफी हमारे नाम!" एक फैन ने लिखा, "तू दिल्ली का बेटा है, ट्रॉफी के सूखे को ख़त्म करना"। अक्षर ने भी दिल से कहा, "ये टीम मेरा परिवार है, मैं इसे सब कुछ दूंगा।" उसकी वो शांत मुस्कान और मैदान पर ठंडे दिमाग से लिए फैसले, इन्हीं गुणों की वजह से तो इस खिलाड़ी को अब टीम का नेतृत्व मिला है।
अक्षर, अब तेरा इम्तिहान है
150 आईपीएल मैचों का अनुभव लिए अक्षर अब तैयार है। ये सिर्फ कप्तान नहीं, ये दिल्ली के हर फैन के दिल की धड़कन बनेगा। 22 मार्च से आईपीएल शुरू होगा, और हर गली-मोहल्ले में बस एक ही बात होगी - "अक्षर, इसे यादगार बना दे!" मुझे यकीन है, वो मैदान पर उतरेगा तो ऐसा लगेगा जैसे हम सब उसके साथ दौड़ रहे हैं।