Bihar Election Voting: पहले चरण में महिलाओं ने किया रिकॉर्ड मतदान, गांव-शहर में दिखा उत्साह Bihar election 2025 : पहले चरण में जबरदस्त वोटिंग, मोकामा बनी सियासत का अखाड़ा; किसके सिर पर सजेगा ताज Bihar Election 2025: पटना में क्यों रहा मतदान प्रतिशत सबसे कम, जानें क्या है कारण? Bihar politics : विजय सिन्हा पर लखीसराय में क्यों हुआ हमला? पिछले साल भी यहीं हुआ था विरोध;जानिए आखिर क्या है वजह Bihar Election 2025: पहले चरण में रिकॉर्डतोड़ मतदान, जानें कौन सा जिला रहा सबसे आगे और कहां हुआ सबसे कम मतदान? Bihar Weather: बिहार के दर्जन भर जिलों में गिरा तापमान, अगले 3 दिनों तक कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल Bihar Chunav : सुप्रीम कोर्ट का सख्त आदेश: अब उम्मीदवारों को नामांकन पत्र में बताना होगा हर आपराधिक मामला — बिहार चुनाव के बीच अहम फैसला Bihar News: बिहार के कटिहार से अपहृत 'कृष्णा' भागलपुर से बरामद, 72 घंटे बाद पुलिस को मिली सफलता Bihar News: सांसद रवि किशन को फिर मिली जान से मारने की धमकी, बिहार के शख्स की तलाश में जुटी पुलिस Bihar Election 2025: RJD प्रत्याशी भाई वीरेंद्र को पुलिस को धमकी देना पड़ा महंगा, FIR दर्ज
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 21 Sep 2025 02:13:53 PM IST
शारदीय नवरात्रि 2025 - फ़ोटो GOOGLE
Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि 2025 का महापर्व सोमवार, 22 सितंबर से शुरू हो रहा है, जो नौ दिनों तक चलने वाला एक भव्य त्योहार है। इस उत्सव की शुरुआत कलश स्थापना या घटस्थापना से होती है, जो नवरात्रि के पहले दिन को विशेष महत्व देती है। इस दिन से नवदुर्गा की पूजा प्रारंभ होती है और पूरे नौ दिन तक व्रत, पूजा-पाठ, मंत्र जाप, आरती, साधना और डांडिया जैसे धार्मिक आयोजन संपन्न होते हैं।
इस वर्ष आश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि 22 सितंबर को रात 1:23 बजे से प्रारंभ होकर 23 सितंबर को सुबह 2:55 बजे तक रहेगी। घटस्थापना का सबसे शुभ मुहूर्त 21 सितंबर की सुबह 6:09 से 7:40 बजे तक है। इसके अलावा सुबह 9:11 से 10:43 बजे तक शुभ-उत्तम मुहूर्त और सुबह 11:49 से दोपहर 12:38 बजे तक कलश स्थापना का अभिजीत मुहूर्त भी है, जिसमें पूजा की जा सकती है।
कलश स्थापना के लिए मिट्टी या पीतल का कलश, गंगाजल, जौ, जटा वाला नारियल, आम, अशोक और केले के पत्ते, सात प्रकार के अनाज (सतनाज), गाय का गोबर, घी, बाती, माचिस, फूल, मौसमी फल, मिठाई, अक्षत, रोली, चंदन, कपूर, कलावा, लौंग, इलायची, पंचमेवा, सुपारी, पान का पत्ता, लाल फूल, माला, नैवेद्य और मां दुर्गा का ध्वज आदि सामग्री आवश्यक होती है।
नवरात्रि के पहले दिन स्नान करके साफ कपड़े पहनकर व्रत-पूजा का संकल्प लेना चाहिए। पूजा स्थल के ईशान कोण में चौकी रखकर पीले रंग का कपड़ा बिछाएं और उस पर सात प्रकार के अनाज रखें। कलश में रक्षासूत्र बांधकर तिलक लगाएं, फिर गंगाजल भरें। कलश के अंदर अक्षत, फूल, हल्दी, चंदन, सुपारी, रोली, सिक्का, दूर्वा घास आदि डालें और ऊपर से आम या अशोक के पत्ते रखें। इसके बाद कलश को ढक्कन से बंद कर दें और ऊपर नारियल रखें, जिसे तिलक और रक्षासूत्र से सजाएं। कलश के पास अखंड ज्योति जलाएं, जो नवमी तक जलती रहे।
पूजा की शुरुआत भगवान गणेश, वरुण देव और अन्य देवी-देवताओं के स्मरण और पूजा से करें। कलश के पास मिट्टी डालकर उसमें जौ बोएं और पानी से सींचते रहें। यह जौ पूरे नौ दिन उसी स्थान पर रहेगा और प्रतिदिन पानी दिया जाएगा।
नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा विशेष होती है। कलश स्थापना के बाद पूजा स्थल को साफ कर लाल कपड़ा बिछाएं, मां शैलपुत्री की तस्वीर या प्रतिमा स्थापित करें। उन्हें सिंदूर, भोग, फल, फूल और नैवेद्य अर्पित करें। इसके बाद उनकी व्रत कथा पढ़ें और मंत्र जाप करें। अंत में मां शैलपुत्री की आरती करें। इस तरह नवरात्रि के प्रथम दिन घटस्थापना और मां शैलपुत्री की पूजा के साथ शुभ शुरुआत होती है, जो पूरे नौ दिन तक धार्मिक और सांस्कृतिक उत्साह के साथ मनाई जाती है। यह पर्व न केवल आध्यात्मिक उन्नति का माध्यम है, बल्कि पारिवारिक और सामाजिक सौहार्द का भी प्रतीक है।