1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 24 Dec 2025 07:38:11 PM IST
बिहार में सुशासन की सरकार - फ़ोटो REPORTER
PATNA: बिहार सरकार में गृह मंत्री बनने के बाद उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। अपराधियों पर नकेल कसने के लिए वो लगातार बयान दे रहे हैं। आज फिर सम्राट चौधरी ने अपराधियों को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि अपराधी तो भाग ही रहे हैं और जो बचे हुए हैं उन सबको 3 महीने में भगा दूंगा।
उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुरू से ही सुशासन पर जोर दिये हैं और उसी पर हम काम कर रहे हैं। एक कार्यक्रम में डिप्टी सीएम व गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में अपराधी को ठीक करना, कचरा साफ करना और सफाई अभियान चलाना मेरे पास अभी यही एक काम है, बाकी का काम तो करता ही हूं।
सम्राट चौधरी ने कहा कि अब तो कुछ कचरा साफ भी हो रहा है। कुछ लोग भाग भी गए हैं। और कुछ लोग अब भागना भी शुरू कर दिया है। जो नहीं भागा है उसे अगले तीन महीने में पक्का भगा दूंगा। लोगों को सुशासन की सरकार चाहिए। बिहार को भी सुशासन चाहिए। इसके लिए अपराधियों को बिहार से भागना जरूरी है, यही मेरा काम है। मैं बिहार से अपराधियों को पूरी तरह भगाकर ही दम लूंगा।