1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 24 Dec 2025 04:19:24 PM IST
- फ़ोटो
Bihar acid attack : बिहार की राजधानी पटना से सटे मोकामा तेजाबकांड मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। इस पुरे मामले ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। अब यह पूरी कहानी पति-पत्नी और वो के बीच का हो गया है। इस मामले को लेकर ताजा अपडेट यह है कि पुलिस ने इस पुरे मामले में एक ऐसा खुलासा किया है। जिसे जानकार अब हर तरफ इस पुरे घटनाक्रम की चर्चा तेज है तो आइए जानते हैं कि पूरी कहानी क्या है ?
पटना जिले के मोकामा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने पति से अवैध संबंध के शक में ब्यूटी पार्लर संचालिका पर एसिड अटैक करवाया। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी नीतू देवी, उसकी नौकरानी सुमन देवी और इस वारदात को अंजाम देने वाले मोहम्मद एहसान को गिरफ्तार किया है। घटना के पीछे नीतू का अपने पति कुंदन मिश्रा और पार्लर संचालिका के बीच प्रेम प्रसंग का शक था।
पुलिस के अनुसार, नीतू देवी ने अपनी नौकरानी सुमन के साथ मिलकर मोहम्मद एहसान को सुपारी दी और उसे एक लाख रुपये देने की बात कही ताकि वह पार्लर संचालिका पर केमिकल फेंक सके। रविवार शाम को बाइक सवार बदमाशों ने पार्लर संचालिका पर तेजाब फेंककर फरार हो गए। इस दौरान पीड़िता गंभीर रूप से झुलस गई, लेकिन आरोपी नीतू देवी और सुमन ने ही उसे अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने मोहम्मद एहसान के एक साथी की तलाश शुरू कर दी है, जो इस वारदात में उसके साथ था। बाढ़ एसडीपीओ आनंद कुमार सिंह ने बताया कि नीतू और पार्लर संचालिका के बीच कुछ दिनों पहले विवाद भी हुआ था, जिसके बाद नीतू ने अपनी नौकरानी और एहसान के साथ मिलकर साजिश रची।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान नीतू देवी के घर से 97 हजार रुपये और एहसान के घर से केमिकल की बोतल तथा उससे भिगा हुआ कपड़ा बरामद किया। आरोपी नीतू और एहसान की घटना के समय लगातार फोन पर बात भी हो रही थी, जिससे साजिश की पुष्टि हुई।
इस घटना ने इलाके में सनसनी मचा दी है। पुलिस अब मामले में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश में जुटी है। पीड़िता का इलाज अस्पताल में जारी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।