ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News : इस जिले को रास ना आई होली, अब तक 5 की मौत, 54 घायल, 7 गंभीर हालत में PMCH रेफर सरकारी दावों की खुली पोल: मधुबनी में बुजुर्ग महिला को एंबुलेंस की जगह ई-रिक्शा से पहुंचाया गया घर शमी की बेटी के होली खेलने से मौलाना नाराज, कहा..ये शरीयत के खिलाफ बांस से मटका फोड़ने को लेकर जहानाबाद में बवाल, गुस्साए लोगों ने कर दिया पथराव, पुलिस कर्मी घायल Parenting Tips : अपने बच्चों को 12 की उम्र से पहले सिखाएं ये 4 अनमोल हुनर, जिंदगी में हमेशा रहेंगे आगे ‘खाकी’ वेब सीरीज वाले अमित लोढ़ा को सरकार ने दिया मजबूरी वाला प्रमोशन: आईजी से एडीजी बनाये गये लेकिन कहीं पोस्टिंग नहीं Parenting tips: अगर आप भी अपने बच्चों को सफल बनाना चाहते है... तो अभी से करें ये काम बिहार के इस जिले में हनुमान भक्तों की हुई पिटाई ...जाने क्या है पूरा मामला वहशी दरिंदे की हैवानियत का शिकार बनी 65 साल की बुजुर्ग महिला, रेप के बाद हत्या Bihar Crime News: बोधगया में विदेशी पर्यटकों के साथ होटल में लूटपाट

Holi 2025: होली से पहले हटाएं ये अशुभ वस्तुएं, घर में आएगी पॉजिटिविटी

ज्योतिष शास्त्र की मान्यता के अनुसार, होली से पहले घर में मौजूद अशुभ वस्तुओं को हटाना अनिवार्य होता है, क्योंकि ये नकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं और शुभता के प्रवाह में बाधा उत्पन्न करती हैं।

Holi 2025

09-Feb-2025 07:05 AM

Holi 2025: फाल्गुन मास की पूर्णिमा को हर साल होली के उत्सव के रूप में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस वर्ष 13 मार्च को होलिका दहन और 14 मार्च को रंगों वाली होली का आयोजन किया जाएगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, होली से पहले घर में रखी अशुभ वस्तुएँ नकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं, जो शुभता के प्रवाह को बाधित करती हैं। इसलिए होलाष्टक की अवधि में ही इन वस्तुओं को हटाने की तैयारी कर लेनी चाहिए।


क्यों करें अशुभ वस्तुओं का निष्कासन?

धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर में पनपी नकारात्मक ऊर्जा से जीवन में बाधाएँ, तनाव और अनावश्यक दिक्कतें उत्पन्न होती हैं। होली के पर्व पर जब हम रंगों का उत्सव मनाते हैं, तो यह जरूरी हो जाता है कि घर में मौजूद अशुभ तत्वों को हटा कर, एक सकारात्मक और शुद्ध वातावरण तैयार किया जाए। इससे न केवल घर में खुशहाली का संचार होता है, बल्कि सभी बिगड़े काम भी शीघ्र ही पूर्ण होने लगते हैं।


होली से पहले किन वस्तुओं को निकालना जरूरी है?

खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान:

पुराने और खराब पड़े बिजली के उपकरण तथा इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएँ घर में नकारात्मक ऊर्जा का स्रोत बन सकती हैं। यदि संभव हो तो इन उपकरणों की मरम्मत करवाएं, नहीं तो उन्हें हटा दें।


खंडित मूर्तियां:

टूटी-फूटी या खंडित मूर्तियाँ, विशेष रूप से मंदिर या पूजा घर में रखी हुई, अशुभ मानी जाती हैं। ऐसी मूर्तियों को कूड़ेदान में फेंकने की बजाय किसी पवित्र स्थान (जैसे नदी या तालाब) में प्रवाहित कर दें या धार्मिक परंपरा अनुसार स्थानांतरित करें।


खराब घड़ी:

रुकी हुई या खराब घड़ी को घर में रखना दुर्भाग्य और बाधाओं का संकेत माना जाता है। ऐसी घड़ियों को तुरंत हटा दें ताकि समय की निरंतरता और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे।


फटे-पुराने जूते-चप्पल:

फटे-पुराने जूते-चप्पल घर में नकारात्मकता और गरीबी का प्रतीक माने जाते हैं। सफाई के दौरान इन्हें बाहर निकाल दें, जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो।


टूटा हुआ शीशा:

टूटा हुआ कांच का सामान वास्तु दोष उत्पन्न करता है और मानसिक तनाव बढ़ा सकता है। इसलिए, इसे तुरंत हटाना ही उत्तम रहेगा।


मुख्य द्वार की गंदगी:

मुख्य द्वार घर का प्रवेश द्वार होता है। यदि यहां गंदगी और टूट-फूट रह जाए, तो यह नकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। होली से पहले मुख्य द्वार की अच्छी तरह सफाई करवा लें।


घर में लगे जाले:

मकड़ी के जाले या अन्य जाले भी अशुभता का संकेत होते हैं। घर की सफाई के दौरान यह सुनिश्चित करें कि किसी कोने में जाले न लगे हों।


इन अशुभ वस्तुओं को होली से पहले हटा कर घर में एक स्वच्छ, शुद्ध और सकारात्मक वातावरण तैयार करना न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से उचित है, बल्कि यह आपके जीवन में सुख-समृद्धि एवं खुशहाली का संदेश भी लाता है। इस प्रकार, होली के उत्सव का आनंद बिना किसी बाधा के मनाया जा सकता है और नकारात्मक ऊर्जा के स्थान पर शुभता का संचार होता है।