1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 12 Aug 2025 07:44:18 PM IST
- फ़ोटो google
Bihar Politics: बिहार में अपराध की बढ़ती घटनाओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से राज्य की एनडीए सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी ने एक्स पर हाल के दिनों में हुई अपराध की घटनाओं का जिक्र करते हुए एनडीए सरकार को घेरने की कोशिश की है।
तेजस्वी ने दोनो डिप्टी सीएम पर तीखा तंज किया है और लिखा कि “बिहार में अपराधियों का आतंक,अपराधी हुए घातक बीमार सरकार बिहारवासियों के लिए बनी आफत! आज की ताजा आपराधिक खबरें। अवस्थ NDA सरकार के ऊपर “विजय” प्राप्त कर अपराधी “सम्राट” बन गए है”।
इसके साथ ही तेजस्वी ने हाल के दिनों में राज्य में हुई आपराधिक वारदातों की लिस्ट भी साझा की है। उन्होंने कुल 17 घटनाओं का जिक्र कर सरकार को घेरने की कोशिश की है। बता दें कि बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर बना हुआ है। विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान भी सदन के बाहर और भीतर विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला था।