ब्रेकिंग न्यूज़

Road Accident In Bihar : तेज रफ़्तार का कहर ! सड़क हादसे में BPSC शिक्षक कि मौत, मातम का माहौल Bihar News: बर्थडे पार्टी का न्योता नहीं मिलने पर जमकर हुई मारपीट, 4 महिलाएं घायल Bihar Teacher News: सूबे के इन शिक्षकों के लिए खुशखबरी, सरकार ने बढ़ा दी सैलरी...अब मिलेंगे इतने रुपये... INDIAN RAILWAY : रेलवे का अजब-गजब खेल! बिना किसी सूचना के बदल दिया गया स्टेशन का नाम, पुराने नाम से यात्री को नहीं मिल रही टिकट; जानिए क्या है खबर बिहार में अपराधी बेलगाम: एक साथ 3 ज्वेलरी शॉप को बनाया निशाना, दुकान का शटर तोड़कर की 30 लाख से ज्यादा की चोरी Bihar Land Survey: 17 सूत्री मांगों को लेकर धरना पर बैठे भूमि एवं राजस्व विभाग के कर्मी, कहा - पहले इस काम को करें विभाग तभी शुरू होगा काम CM Nitish Pragati Yatra: CM नीतीश ने नवादा के लिए दिया 'बाईपास' से लेकर 'मेडिकल कॉलेज' समेत बहुत कुछ, जानें.... Google Maps : Google Maps ने ट्रिप पर निकले लड़के को अच्छा घुमाया, सड़क छोड़ खेत पहुंचाया और अब कार भी हो गई चोरी; जानिए पूरी खबर Bihar Transport News: परिवहन विभाग कब लेगा एक्शन..? भ्रष्टाचार के आरोपी MVI के खिलाफ सहयोगी 'एमवीआई-ऑपरेटर' ने दी गवाही...DTO ने दर्ज कराया केस, DM ने की थी छापेमारी, कार्रवाई के लिए और क्या चाहिए... Bihar News : घर के आगे खड़ी नई कार में शरारती तत्वों ने लगाई आग, तीन दिन पहले ही हुई थी खरीदारी

Deoghar: बाबा बैद्यनाथ में पंचशूल की अनोखी परंपरा, जानिए महिमा का रहस्य

देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम की अनूठी परंपरा ने धार्मिक जगत में चर्चा का नया आयाम स्थापित कर दिया है। जहाँ अधिकांश ज्योतिर्लिंगों में त्रिशूल का प्रचलन है, वहीं देवघर के 22 मंदिरों के शिखरों पर पंचशूल विराजमान है।

Deoghar

10-Feb-2025 07:48 AM

Deoghar: देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ का धाम अपने अद्वितीय पूजा परंपरा और मान्यताओं के लिए विख्यात है। जहाँ अधिकांश ज्योतिर्लिंगों में त्रिशूल विराजमान होता है, वहीं देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम के 22 मंदिरों के शिखरों पर पंचशूल का स्थापना दर्शनीय है। स्थानीय तीर्थ पुरोहित प्रमोद श्रृंगारी के अनुसार, इस अनूठी परंपरा का इतिहास पौराणिक कथाओं से जुड़ा है, जो इस ज्योतिर्लिंग की महिमा को और बढ़ा देती है।


पंचशूल की विशेषता और पौराणिक कथा

श्रृंगारी बताते हैं कि देवघर में ज्योतिर्लिंग के शिखर पर त्रिशूल के स्थान पर पंचशूल का होना एक सुरक्षा कवच के रूप में देखा जाता है। मान्यता है कि रावण ने सुरक्षा के लिए लंका के मुख्य द्वार पर पंचशूल स्थापित किया था। इसी पौराणिक कथा के अनुसार, विभीषण ने भगवान राम को रावण द्वारा पंचशूल स्थापना की जानकारी दी, जिसके बाद राम ने अपनी सेना के साथ लंका में प्रवेश किया था। इसी प्रथा के अंतर्गत देवताओं और दानवों के बीच समुद्र मंथन के समय उत्पन्न विष को भगवान शिव द्वारा पीने के बाद स्वरभानु से निकलकर राहु-केतु का रूप धारण करने का भी उल्लेख मिलता है।


शिव और शक्ति का अद्भुत संगम

देवघर के ज्योतिर्लिंग में न केवल भगवान शिव का, बल्कि मां शक्ति का भी विशेष महत्व है। बैद्यनाथ धाम में श्री विद्या के साथ शिव और शक्ति का समागम इस क्षेत्र को तंत्र साधना का केंद्र बनाता है। स्थानीय श्रद्धालुओं का मानना है कि पंचशूल, जो पांच तत्व – पृथ्वी, जल, अग्नि, आकाश और वायु – का प्रतीक है, मंदिर की सुरक्षा करते हुए भक्तों के पापों का नाश कर देता है। शिव पुराण में भी कहा गया है कि पंचशूल के दर्शन से अनजाने में किए गए पाप समाप्त हो जाते हैं और साधक को समस्त फलों की प्राप्ति होती है।


महाशिवरात्रि के पूर्व पंचशूल उतारने की परंपरा

देवघर में महाशिवरात्रि से एक सप्ताह पूर्व पूजा की तैयारी शुरू हो जाती है। सबसे पहले भगवान गणेश के मंदिर का पंचशूल उतारा जाता है, जिसके बाद धीरे-धीरे सभी मंदिरों के पंचशूल उतारे जाते हैं। महाशिवरात्रि से दो दिन पूर्व भगवान शिव और माता पार्वती के मंदिर का पंचशूल उतारा जाता है। अंततः महाशिवरात्रि के दिन विधिपूर्वक पूजा-अर्चना के बाद पंचशूल को पुनः मंदिर के शिखर पर विराजमान कर दिया जाता है। यह परंपरा न केवल भक्तों में धार्मिक श्रद्धा को बढ़ावा देती है, बल्कि उन्हें भगवान शिव और शक्ति की कृपा का अनुभव भी कराती है।


देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम की यह अनोखी परंपरा, जिसमें पंचशूल की महिमा से जुड़ी पौराणिक कथाएँ और धार्मिक रीति-रिवाज निहित हैं, भक्तों के मन में अद्वितीय श्रद्धा और विश्वास को जगाती है। इस ज्योतिर्लिंग की पूजा और परंपराएं न केवल आध्यात्मिक उन्नति का साधन हैं, बल्कि भक्तों को जीवन की कठिनाइयों से लड़ने की शक्ति भी प्रदान करती हैं।