1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 14 Aug 2025 03:33:15 PM IST
- फ़ोटो reporter
Bihar Politics: बिहार में दो वोटर आईडी को लेकर सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है। विपक्ष का आरोप है कि चुनाव आयोग से मिलीभगत कर बीजेपी गरीबों का नाम वोटर लिस्ट से काटने की साजिश कर रही है। तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बीजेपी का बी टीम बताते हुए वोटर लिस्ट पुनरीक्षण को लेकर दोनों पर जमकर बरसे।
दरअसल, तेजस्वी यादव ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद बीना देवी और उनके पति, जदयू विधान परिषद सदस्य दिनेश सिंह के नाम दो-दो ईपिक नंबर और वोटर आईडी पाए जाने के मामले पर बड़ा बयान दिया है। तेजस्वी ने कहा कि देख लीजिए, सत्ताधारी दलों के बड़े-बड़े नेताओं के पास दो-दो जगह वोटर ID हैं। अगर इनका यह हाल है, तो आम जनता के साथ क्या हो रहा होगा।
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि जिन्हें मर चुका बताया जा रहा है, वो जीवित हैं और जो जिंदा हैं, उन्हें मरा घोषित किया जा रहा है। उन्होंने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यह संस्था भाजपा की टीम बनकर काम कर रही है। हमें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है, वहीं से न्याय मिलेगा। वहीं जब उनसे RJD के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव को हाईकोर्ट से राहत मिलने पर सवाल किया गया, तो तेजस्वी ने कहा कि यह मामला न्यायालय से जुड़ा है, इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।
रिपोर्ट- प्रेम राज, पटना