1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 26 Jan 2026 05:32:46 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar Politics: राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तेजस्वी यादव को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने इसे सही निर्णय बताया है।
उन्होंने राजद का कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर तेजस्वी यादव को बधाई देते हुए कहा कि यह राजद के लिए नए युग की शुरुआत है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई दो मत नहीं कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव की तबीयत खराब रहने के कारण उनकी सक्रियता राजनीति में कम हो गई थी। ऐसे में यह निर्णय जरूरी था।
राजद की सहयोगी पार्टी वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने विश्वास के साथ कहा कि लालू यादव की प्रेरणा और तेजस्वी यादव की युवा सोच से राजद सफलता के शिखर पर पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में जो जनादेश मिला है, उसे स्वीकार करते हुए अब बिहार की बेहतरी के लिए हम सभी को आगे की लड़ाई लड़नी होगी।
वीआईपी प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि समर्पित नेता तेजस्वी यादव की कामना बिहार को विकास के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने की है और वे राजनीति में इसी की लड़ाई लड़ रहे हैं।