1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 11 Aug 2025 10:24:21 AM IST
- फ़ोटो google
Bihar Politics: बड़ी खबर बिहार के सियासी गलियारे से आ रही है, जहां नीतीश सरकार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत 6 नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी है। राज्य सुरक्षा समिति की बैठक में इन नेताओं की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला बिहार सरकार की तरफ से लिया गया है।
बिहार सरकार ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव, अररिया के बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह, बाढ़ के जेडीयू विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू और जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार की सुरक्षा को बढ़ा दिया है। इसको लेकर गृह विभाग की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है। राज्य सरकार की अनुशंसा के आधार पर राज्य सुरक्षा समिति की 1 अगस्त को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है।
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सुरक्षा को लेकर पिछले कुछ समय से सवाल उठाए जा रहे थे। हाल के दिनों ने उनकी सुरक्षा में हुई चूक को लेकर विपक्ष और आऱजेडी सरकार पर उनकी सुरक्षा में लापरवाही के आरोप लगा रहे थे। पिछले दिनों बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान विरोधी दल की नेता और तेजस्वी यादव की मां राबड़ी देवी ने तो यहां तक कह दिया था कि तेजस्वी यादव की जान पर खतरा है। ऐसे में सरकार ने उनकी सुरक्षा को बढ़ाते हुए Z श्रेणी की सिक्योरिटी मुहैया कराने का फैसला लिया है।
वहीं बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की सुरक्षा भी सरकार ने बढ़ा दी है। सरकार ने सम्राट चौधरी को भी Z प्लस सुरक्षा प्रदान की है। हाल के दिनों सम्राट चौधरी की लोकप्रियता बढ़ी है। पिछले दिनो सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी मिली थी। जिसको ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया है। अब सम्राट चौधरी भी Z प्लस सुरक्षा घेरे में घूमेंगे।
उधर, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव भी लंबे समय से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे थे। लॉरेंश बिश्नोई गैंग से कथित धमकी मिलने की बात सामने आने के बाद से ही पप्पू यादव केंद्र और राज्य सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे थे। उन्होंने इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी पत्र लिखा था और सुरक्षा बढ़ाने की गुहार लगाई थी। पप्पू यादव को Y प्लस सुरक्षा दी गई है।
वहीं सरकार ने अररिया के बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह की सुरक्षा को बढ़ा दिया है। सरकार ने उन्हें भी Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी है। वहीं बाढ़ के जेडीयू विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू की भी सुरक्षा सरकार ने बढ़ा दी है। सरकार ने ज्ञानू को भी Y प्लस श्रेणि की सुरक्षा देने का फैसला लिया है।
बिहार सरकार ने जिन लोगों की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया है उसमें सबसे खास नाम जेडीयू के विधान पार्षद और मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार का नाम भी शामिल है। पूर्व विधायक बाहुबली अनंत सिंह से उनकी तल्खी सामने आने के बाद सरकार ने नीरज की सुरक्षा भी बढ़ा दी है। जेडीयू नेता नीरज और अनंत सिंह के बीच तल्खी को लेकर बिहार की सियासत गरमाई हुई थी। इसी बीच सरकार ने नीरज की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला ले लिया है। नीरज कुमार अब Y सुरक्षा घेरे में रहेंगे।
रिपोर्ट- प्रेम राज, पटना