RJD के MP ने कहा- नाथूराम “गॉड” अंग्रेजों से माफी मांग कर छूटा था, बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका से भी बदतर बनेगा भारत, सरकारी प्रोफेसर हैं सांसद

RJD सांसद सुरेंद्र यादव के विवादित बयान से मचा सियासी हड़कंप। नाथूराम गोडसे को “अंग्रेजों से माफी मांगकर छूटने वाला” बताया, भारत का भविष्य पाकिस्तान-बांग्लादेश-नेपाल-श्रीलंका से भी बदतर होने का दावा किया. सारे गुजरातियों को घोटालेबाज कहा.

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 15 Aug 2025 07:28:51 PM IST

Bihar Politics

आरजेडी सांसद का ज्ञान देखिए.. - फ़ोटो reporter

GAYA: बिहार के जहानाबाद से आरजेडी के सांसद सुरेंद्र यादव के देश के स्वतंत्रता दिवस पर जो कुछ कहा है उसे जानकर आपका दिमाग घूम जायेगा. खास बात ये है कि सांसद सरकारी कॉलेज में प्रोफेसर हैं, जहां उनका काम छात्र-छात्राओं को पढ़ाना है. अब उनका बयान देखिये औऱ समझिये कि वे बच्चों को क्या पढ़ा रहे होंगे और किस तरह जनता का प्रतिनिधित्व कर रहे होंगे. 


अंग्रेजों से माफी मांग कर छूट गया था नाथूराम गॉड

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आरजेडी सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने अपने घर पर झंडा फहराने के बाद समर्थकों के बीच भाषण दिया. उन्होंने कहा- “इस देश पर उनलोगों ने कब्जा कर लिया है जो अंग्रेज से माफी मांग के...नाथूराम गॉड और बांड भर कर छूटे थे. वही लोग देश को गुलाम बना लिया है, चालबाजी से और पैसे के बल पर, धन के बल पर. 


सरकारी कॉलेज में प्रोफेसर की नौकरी करने वाले आरजेडी सांसद का ज्ञान देखकर वहां के लोग हैरान थे. नाथूराम गोडसे को नाथूराम गॉड बोला जा रहा था. महात्मा गांधी की हत्या के जुर्म में जिसे फांसी की सजा हुई, उसके बारे में सांसद ये कह रहे थे कि वह अंग्रेजों से माफी मांग कर बांड पर छूट गया था. 


बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका से भी बदतर होगा भारत

सांसद सुरेंद्र यादव यहीं नहीं रूके. वे बोलते रहे-इस देश को दो आदमी बेचने वाले हैं और दो आदमी खरीदने वाले हैं. इस देश का आने वाले दिन में बड़ा बुरा ‘हसरत’ होगा. श्रीलंका से भी ज्यादा बुरा ‘हसरत’ होगा. पाकिस्तान से भी ज्यादा बुरा ‘हसरत’ होगा. नेपाल से भी ज्यादा बुरा ‘हसरत’ होगा. बांग्लादेश से भी ज्यादा बुरा ‘हसरत’ होगा. आज से ठीक 17 साल बाद इस देश के हर आदमी में आपस में मार-काट होगा और देश गुलामी की ओर बढ़ जायेगा.  


सारे गुजराती है घोटालेबाज, सेना में भर्ती नहीं होते

सांसद सुरेंद्र यादव ने गुजरातियों को लेकर भी बेहद आपत्तिजनक बयान दिया. उन्होंने कहा कि कोई भी गुजरात का आदमी सेना में भर्ती नहीं होता. क्योंकि वह जानता है कि हम सीधे घोटाला करेंगे और माल चाभेंगे, मलाई खायेंगे. हर्षद मेहता, विजय माल्या से लेकर नीरव चौकसी से लेकर जितने आज तक घोटालेबाज हुए हैं, सब हुए हैं गुजरात के. गुजरात के लोग आज भी मलाई चाभ रहे हैं और आगे उनका प्रयास है कि इस देश को हम गुलाम बना लें. 


देश के लिए सबसे ज्यादा मुसलमानों ने खून बहाया

सांसद सुरेंद्र यादव ने कहा कि वही लोग वोट का काट-छांट कर रहा है. सब को रोहिंग्या मुसलमान के नाम पर. मुसलमान अपना सबसे ज्यादा “बलिदानियत” दिया है इस देश को. जब यह देश गुलाम था अंग्रेजों के हाथ में तो सबसे ज्यादा खून मुसलमानों ने बहाया. आज उसी मुसलमान का नाम वोटर लिस्ट से काटा जा रहा है. 


गिनती भी पता नहीं

सरकारी कॉलेज में प्रोफेसर सुरेंद्र यादव को 79 को हिन्दी में क्या बोला जाता है ये भी पता नहीं था. वे अपने समर्थकों को बता रहे थे कि आज देश का उनहत्तरवां यानि सेवेंटी नाइन स्वतंत्रता दिवस है. आस पास खड़े समर्थक बताते रहे कि सेवेंटी नाइन को हिन्दी में उन्यासी बोला जाता है, लेकिन सांसद उन्यासी नहीं बोल पाये.

गया से नितम राज की रिपोर्ट..