ब्रेकिंग न्यूज़

जूनियर ट्रंप ने किया ताज का दीदार, अपनी फ्रेंड बेटिना संग डायना बेंच पर खिंचवाई फोटो इलाज में बड़ी लापरवाही: वार्ड ब्वॉय ने बच्चे की आंख पर लगा दिया फेवीक्विक, परिजनों के हंगामे के बाद CMO ने बिठाई जांच थ्रोबॉल चैम्पियनशिप पटना में सम्पन्न: स्कॉलर्स अबोड स्कूल ने दोनों वर्गों में जीता खिताब दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग आ रहा बिहार, तमिलनाडु से 96 चक्कों की स्पेशल रथ पर कल होगा रवाना Bihar News: BJP में काम करने वाले 'मंत्रियों' का वैल्यू नहीं ! जिनके कार्यकाल में उद्योग विभाग को पंख लगे, भाजपा नेतृत्व ने इस बार घर बिठा दिय़ा, X पर ट्रे्ंड कर रहे 'नीतीश मिश्रा'... BIHAR: घर के बाहर गाड़ी लगाना पड़ गया महंगा, नई बाइक में बदमाशों ने लगा दी आग Bihar News: BJP में काम करने वाले 'मंत्रियों' का वैल्यू नहीं ! जिनके कार्यकाल में उद्योग विभाग को पंख लगे, भाजपा नेतृत्व ने इस बार घर बिठा दिय़ा, X पर ट्रे्ंड कर रहे 'नीतीश मिश्रा' मुजफ्फरपुर में भीषण चोरी का खुलासा, 40 लाख का गहना बरामद, तीन आरोपी भी गिरफ्तार Begusarai firing : बेगूसराय में जमीन विवाद पर फायरिंग, गर्भवती महिला ने पुलिस पर पिटाई के गंभीर आरोप, दोनों पक्षों में तनाव बढ़ा अंचल कार्यालयों में CSC-VLE को जगह देने में लापरवाही पर विभाग सख्त, 28 नवंबर तक मांगी रिपोर्ट

गंगा में डूबकी लगाकर और केला खाकर PK ने 14 दिन बाद तोड़ा अनशन, गांधी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

गुरुवार को दोपहर बाद एलसीटी घाट पर जन सुराज आश्रम में पहले पीके ने गंगा में डूबकी लगाई फिर केला खाकर आमरण अनशन तोड़ा। इस दौरान मीडिया कर्मियों की भारी भीड़ देखने को मिली।

1st Bihar Published by: VISHWAJIT ANAND Updated Thu, 16 Jan 2025 04:13:50 PM IST

BIHAR POLITICS

पीके ने तोड़ा अनशन - फ़ोटो GOOGLE

BPSC protest: 70वीं BPSC पीटी परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर जन सुराज के संरक्षक प्रशांत किशोर अनशन पर थे। 14 दिन बाद आज गुरुवार(16 जनवरी) को उन्होंने अपना अनशन तोड़ दिया। गुरुवार को दोपहर बाद एलसीटी घाट पर जन सुराज आश्रम में पहले पीके ने गंगा में डूबकी लगाई फिर केला खाकर आमरण अनशन तोड़ा। इस दौरान मीडिया कर्मियों की भारी भीड़ देखने को मिली।  


अनशन तोड़ने के बाद पीके ने कहा कि अब सिर्फ छात्रों की बात करने से काम नहीं चलेगा। अब गांधी जी के बताए मार्गो पर चलना होगा। गांधी मैदान को मैंने तो छोड़ दिया। लेकिन अब इसी आश्रम से हमलोग आगे चलेंगे। यह आश्रम बिहार के उन तमाम लोगों के लिए होगा जिसके साथ गलत हो रहा है। इस आश्रम का नाम बिहार सत्याग्रह आश्रम रखा गया है। प्रशांत किशोर ने कहा कि आज से इसी कैंप में ही रहूंगा। बिहार में जो लोग यहां की व्यवस्था से परेशान है यहां पर बेहतर व्यवस्था चाहते हैं पढ़ाई रोजगार चाहते हैं, जिनके साथ अन्याय हो रहा है उनके खिलाफ सत्य का यह अभियान हम लोग यहां से शुरू कर रहे हैं। आने वाले कई हफ्तों तक हम यहीं पर रहेंगे।


इस संकल्प के साथ इस कैंप में रहेंगे की कम से कम 1 लाख बिहार के युवाओं को यहां पर बुलाकर उन्हें सत्याग्रह के लिए प्रेरित किया जाए और प्रशिक्षित किया जाए ताकि यह युवा बिहार के गांव-गांव में जाए और जन-जन को जगाएं। बिहार की चेतन को जगाए ताकि लोग जाति और उन्मादों से अलग हटकर बिहार में बेहतर भविष्य के लिए रोजगार के लिए पलायन रोकने के लिए आगे व्यवस्था बनाएं। इसी संकल्प को लेकर आज यहां से शुरुआत कर रहे हैं। अनशन तोड़ने से पहले प्रशांत किशोर ने गंगा नदी में डुबकी लगाकर स्नान किया और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना की इसे लेकर हवन कुंड बनाया गया था।


बता दें कि बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग को लेकर गांधी मैदान में अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को 6 जनवरी को पटना पुलिस ने अहले सुबह गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन उसी दिन कोर्ट से उन्हें बेल दे दिया गया। उसके बाद प्रशांत किशोर ने अनशन जारी रखा और उनकी तबीयत भी बिगड़ गई तो उन्हें पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सेहत में सुधार होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई लेकिन प्रशांत किशोर ने अपना अनशन जारी रखा।


प्रशांत किशोर की अस्पताल से छुट्टी के बाद गंगा किनारे निजी जमीन पर टेंट सिटी का निर्माण शुरू किया गया। लेकिन जिला प्रशासन ने टेंट सिटी बनाने पर रोक लगा दी लेकिन मंगलवार को जिला प्रशासन ने उन्हें मरीन ड्राइव के पास अस्थायी कैंप बनाने की अनुमति दे दी। इसके बाद जन सुराज पार्टी के तरफ से टेंट सिटी बनाई गई। पीके अब अपना अनशन यही जारी रखेंगे और आंदोलन की आगे की रूपरेखा तय करेंगे। 


टेंट सिटी में पार्टी कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देने के लिए एक बड़ा हॉल बनाया गया है। इसे जन सुराज आश्रम का नाम दिया गया है। जिसमें रहने को कमरे भी बनाये गये हैं। सुबह गंगा स्नान करने के बाद कार्यकर्ता महात्मा गांधी का भजन करेंगे और जन सुराज के आन्दोलन को जारी रखेंगे। अब मरीन ड्राइव के पास बने टेंट सिटी के हर गतिविधियों पर प्रशासन की नजर है। अब देखने वाली बात यह होगी कि अब कितने दिनों तक यहां लोगों का जमावड़ा लगेगा। 


प्रशांत किशोर ने कहा कि कुछ दिन पहले तक प्रशासन के द्वारा यह आश्रम बनाने से रोका जा रहा था लेकिन मैं प्रशासन का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने बात को समझा और यहां आश्रम बनाने की इजाजत दी। जब तक गंगा का पानी यहां नहीं आ जाता या प्रशासन मुझे नहीं हटाये तो इस आश्रम को और बड़ा किया जाएगा। आज से 8 हफ्ते तक इस आश्रम में रहने वाला हूं। अगर न्यायालय से न्याय नहीं मिला तो हाई कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट में जाएंगे। प्रशांत किशोर ने पदाधिकरियों को चेतावनी दी कि जो 6 तारीख को हुआ है उसके लिए किसी भी पदाधिकारी को नहीं छोड़ेंगे।


अगले 2 दिनों के अंदर उन पर FIR होगा। गांधी मैदान से हटाया गया तो गंगा जी के गोद में आकर बैठ गए हैं। सारा कंबल और चटाई सरकार ने जब्त कर लिया है। ये टेंट सिटी पूरा खुला हुआ है। यहां कोई हीटर या ac नहीं लगा है। जिसे भी ऐसा लगता है वो आएं और एक रात यहां गुजारे। एडमिनिस्ट्रेशन से परमिशन मिला है इसलिए टेंट यहां लगा है। यहां रोजाना 5000 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।