1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 12 Sep 2025 05:41:24 PM IST
- फ़ोटो Google
PM Modi Bihar Visit: चुनावी साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार बिहार दौरे पर पहुंच रहे हैं। आगामी 15 सितंबर को प्रधानमंत्री एक बार फिर से बिहार आ रहे हैं। इस दिन वह पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के साथ साथ एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में है।
पीएम मोदी के दौरे को लेकर बिहार सरकार ने पूर्णिया में 30 अधिकारियों की तैनाती की है। ये सभी अधिकारी 14 से 15 सितंबर यानी दो दिनों तक पूर्णिया में तैनात रहेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से इसको लेकर आदेश जारी किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया कि प्रधानमंत्री के पूर्णिया दौरे के दौरान सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण के लिए इन अधिकारियों को पूर्णिया समाहरणालय में तैनात किया जाता है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 15 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पूर्णिया राज्य का चौथा वाणिज्यिक एयरपोर्ट होगा, जहां से यात्री विमान सेवा शुरू हो सकेगी। एयरपोर्ट उद्घाटन के दौरान केवल विशिष्ट एवं गणमान्य व्यक्तियों को ही प्रवेश मिलेगा। जबकि शीशाबाड़ी की जनसभा में आम जनता बड़ी संख्या में शामिल होगी। पांच हैंगर का निर्माण भी जनसभा के लिए किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड में है। ट्रैफिक पुलिस आम लोगों के लिए रूट चार्ट और पार्किंग स्थलों को अंतिम रूप देने में लगी हुई है। सूत्रों के अनुसार, कसबा, डगरूआ लेन, गुलाबबाग मार्केटिंग यार्ड, शीशाबाड़ी चौक और जीरोमाइल सहित 16-17 स्थानों पर वाहन पार्किंग के लिए जगह चिन्हित की गई है। जनसभा में भाग लेने के लिए जिले सहित सीमावर्ती इलाकों से बसों द्वारा लोगों के आने की संभावना है।


