ब्रेकिंग न्यूज़

Patna Crime News: पटना में सरेआम पिस्टल लहराना पड़ा भारी, पुलिस ने आरोपी युवक को किया अरेस्ट Patna Crime News: पटना में सरेआम पिस्टल लहराना पड़ा भारी, पुलिस ने आरोपी युवक को किया अरेस्ट Bihar News: रेरा में अब आपकी मर्जी से होगा फैसला, मध्यस्थता के लिए मिलेगा विकल्प; लागू हुई नई व्यवस्था Bihar News: रेरा में अब आपकी मर्जी से होगा फैसला, मध्यस्थता के लिए मिलेगा विकल्प; लागू हुई नई व्यवस्था बिहार में उद्यमिता क्रांति: हर विचार बन रहा कारोबार, हजारों युवाओं को मिला संबल Blue drum murder: नीले ड्रम से युवक की लाश मिलने से सनसनी, शव को गलाने के लिए डाला नमक; पत्नी-बच्चे और मकान मालिक का बेटा लापता Blue drum murder: नीले ड्रम से युवक की लाश मिलने से सनसनी, शव को गलाने के लिए डाला नमक; पत्नी-बच्चे और मकान मालिक का बेटा लापता कुत्ते से बुलेट टकराने पर महिला दारोगा की दर्दनाक मौत, अगले साल ही होने वाली थी शादी Bihar Politics: जब रेवंत रेड्डी ने बिहार के बच्चों को गाली दी तब क्यों चुप रहे? राहुल गांधी से प्रशांत किशोर ने पूछे तीखे सवाल Bihar Politics: जब रेवंत रेड्डी ने बिहार के बच्चों को गाली दी तब क्यों चुप रहे? राहुल गांधी से प्रशांत किशोर ने पूछे तीखे सवाल

22 अगस्त को पीएम मोदी का बिहार दौरा: गयाजी में 12 हजार करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात; डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने की तैयारियों की समीक्षा

PM Modi Bihar Visit: 22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गया में 12 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। सोमवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तैयारियों की समीक्षा की।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 18 Aug 2025 04:52:09 PM IST

PM Modi Bihar Visit

- फ़ोटो google

PM Modi Bihar Visit: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एनडीए की समीक्षा बैठक में कहा कि आगामी 22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गया में 12 हजार करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास करेंगे। उन्होंने मगध विश्वविद्यालय परिसर में प्रधानमंत्री के सभा स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है। 


बाद में उपमुख्यमंत्री चौधरी ने सांस्कृतिक भवन, हरिदास सेमिनरी गयाजी में एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक में  राहुल गांधी और लालू प्रसाद पर तंज करते हुए कहा कि कृछ लोग अपने नाम के साथ 'जननायक' लगा लेते हैं और कुछ नाम के पीछे 'गांधी' लिख लेते हैं, लेकिन लिखने से कोई नेता नहीं बन जाता है।


सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस ने देश में इमरजेंसी लगाई हो और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को जेल में बंद कर उनके साथ जुल्म किया हो उस पार्टी के मुंह से जननायक ठीक लगता है क्या?  गांधी परिवार और लालू परिवार ने बिहार लूटने का काम किया, जबकि नीतीश कुमार ने राज्य को संवारा है।


उन्होंने ने कहा-लालू प्रसाद ने अपने कार्यकाल में एक लाख लोगों को भी सरकारी नौकरी नहीं दी जबकि नीतीश कुमार ने 2005- 20 तक 7.5 लाख लोगों को नौकरी दी , 2020-25 तक पचास लाख सरकारी नौकरी और रोजगार दिया और 2025- 30 तक एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देंगेl


सम्राट चौधरी ने गया में 22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर  जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं, बिहार सरकार के मंत्री श्री संतोष सुमन समेत एनडीए के सभी घटक दलों के नेताओं के साथ समीक्षा बैठक की। 


समीक्षा बैठक में सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं। एनडीए के कार्यकर्ताओं को सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना होगा। प्रखंड स्तर तक संगठन को मजबूत करने के लिए काम करना होगा। 


उन्होंने कहा कि 2005 में बिहार में केवल 17 लाख बिजली कनेक्शन थे, जो अब बढ़कर 2 करोड़ 14 लाख हो गए हैं। वर्तमान में 1 करोड़ 64 लाख उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य आ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश ने मिलकर हर घर को मुफ्त बिजली देने का संकल्प लिया है, जिसके तहत केंद्र और राज्य के सहयोग से शत प्रतिशत अनुदान देकर सोलर प्लेट लगाने की योजना चलाई जाएगी।


उपमुख्यमंत्री चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में मूलभूत आवश्यकताएं- सड़क, बिजली और पानी की स्थिति पूरी तरह बदल गई है। पटना से अब राज्य के किसी भी हिस्से में पांच घंटे में पहुंचा जा सकता है और सरकार का लक्ष्य इसे चार घंटे तक करना है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के कार्यकाल में अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बना और अब सीतामढ़ी के पुनौराधाम में एक हजार करोड़ की लागत से मां जानकी का भव्य मंदिर बनाया जा रहा है।