Nishant Kumar: चुनाव के बाद कौन बनेगा बिहार का मुख्यमंत्री? सीएम नीतीश के बेटे निशांत ने दे दिया बड़ा बयान

Nishant Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने बताया है कि आगामी चुनाव के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा. उन्होंने तेजस्वी यादव के आरोपों को खारिज किया और नीतीश कुमार के कामकाज की सराहना की.

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 18 Aug 2025 12:06:38 PM IST

Nishant Kumar

- फ़ोटो reporter

Nishant Kumar: बिहार में इस साल के अक्टूबर-नवंबर महीने में विधानसभा के चुनाव होने हैं। बिहार चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अभी से ही मैदान में उतरकर अपनी ताकत दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इस सवाल का जवाब लोग अभी से ही तलाश रहे हैं। 


इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। जब निशांत से पूछा गया कि सरकार किसकी बनेगी, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि मुख्यमंत्री तो नीतीश कुमार ही बनेंगे।


एसआईआर के खिलाफ राहुल गांधी की 'वोट अधिकार यात्रा' को लेकर पूछे गए सवाल पर निशांत ने सीधे जवाब देने से बचते हुए कहा कि यह मामला चुनाव आयोग से जुड़ा है, और पूरा विषय चुनाव आयोग ही देखेगा। तेजस्वी यादव द्वारा यह कहे जाने पर कि नीतीश कुमार उनकी घोषणाओं की नकल कर रहे हैं, इसपर भी निशांत ने दो टूक जवाब दिया। 


निशांत ने पलटवार करते हुए कहा कि क्या नीतीश कुमार 20 साल से उनकी नकल कर रहे हैं? उन्होंने हर क्षेत्र में काम किया है, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं में। उन्होंने 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा की, आरक्षण दिया और जातिगत जनगणना कराई। 20 साल से वे लगातार अच्छा काम कर रहे हैं। नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर उठे सवाल पर निशांत ने कहा कि उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है।

रिपोर्ट- प्रेम राज, पटना