1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Thu, 11 Sep 2025 05:36:56 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने विपक्षी नेताओं पर तीखा प्रहार किया है। तेजस्वी यादव द्वारा बिहार में अपराध को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव बार-बार झूठ बोलकर सच को छिपाना चाहते हैं।
गिरिराज सिंह ने गांव की कहावत का जिक्र करते हुए कहा कि "ये ऊखरी चढ़कर बराबर होना चाहते हैं। तेजस्वी यादव को अपने पिताजी लालू प्रसाद यादव का जंगलराज याद आता है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में जिस तरह से अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर था, उसे आज भी बिहार की जनता भूली नहीं है।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बीते 20 वर्षों से मुख्यमंत्री हैं और आज तक उन पर भ्रष्टाचार या अपराध संरक्षण का कोई आरोप साबित नहीं हुआ है। न नौकरी के बदले जमीन का मामला सामने आया और न ही किसी तरह का घोटाला। राहुल गांधी की सुरक्षा व्यवस्था और विदेश दौरों पर सवाल उठाते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि गांधी परिवार को सरकार लगातार सुरक्षा उपलब्ध कराती है, लेकिन सुरक्षा नियमों का पालन वे खुद नहीं करते।
उन्होंने कहा कि जब सुरक्षा नहीं दी जाती है तो यह लोग शोर मचाते हैं, लेकिन जब सुरक्षा मिलती है तो नियमों का पालन नहीं करते। राहुल गांधी पिछले 9 महीने में 6 बार विदेश गए हैं। आखिर वे किससे मिलने जाते हैं, क्या करने जाते हैं, इसका खुलासा होना चाहिए। सरकार को चाहिए कि इस पर जांच कमेटी गठित करे। वही आदमी चीजें छुपाता है जो संदिग्ध होता है।
राहुल गांधी के हालिया बयान ‘वोट छोड़ो, गद्दी छोड़ो’ पर प्रतिक्रिया देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेता हमेशा हार का ठीकरा किसी न किसी पर फोड़ते रहते हैं। जब हारते हैं तो कहते हैं कि ईवीएम खराब है, और जब जीतते हैं तो चुप रह जाते हैं। इस बार भी इंडी गठबंधन का वोट खुद बिखर गया। राहुल गांधी इंडी गठबंधन के हजरत इमाम तो हैं, लेकिन उन पर भरोसा किसी को नहीं है। गिरिराज सिंह ने दावा किया कि एनडीए को जनता का स्पष्ट समर्थन मिल रहा है और विपक्षी दल आपसी मतभेद और अविश्वास की वजह से कमजोर हो रहे हैं।