ब्रेकिंग न्यूज़

Anant Singh arrest : अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पटना ssp ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस! कुछ देर में हो जाएगी आधिकारिक पुष्टि ; क्या होगा मोकामा सीट पर असर बड़ी खबर : दुलारचंद हत्याकांड मामले में पुलिस ने अनंत सिंह को किया अरेस्ट ! दो गाड़ियों से साथ लेकर रवाना हुए सीनियर अधिकारी ! इलाके में चर्चा हुई तेज शिक्षा और शोध में नई दिशा: पटना ISM के चेयरमैन के जन्मदिन पर IJEAM का प्रथम अंक जारी Bihar Crime News: बिहार में इलाज के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, अस्पताल छोड़कर भागे डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ Bihar Crime News: चुनावी तैयारियों के बीच बिहार में चाकूबाजी की घटना, नाबालिग लड़के की हत्या से हड़कंप Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mokama Dularchand Murder Case: मोकामा में दुलारचंद हत्याकांड में पुलिस ने अबतक क्या की कार्रवाई? पटना SSP ने दिया जवाब Mokama Dularchand Murder Case: मोकामा में दुलारचंद हत्याकांड में पुलिस ने अबतक क्या की कार्रवाई? पटना SSP ने दिया जवाब Koilwar bridge accident : कोइलवर सिक्सलेन पुल पर स्कूल बस और कंटेनर की टक्कर, ड्राइवर की हालत गंभीर

दोहरे EPIC मामले में विजय सिन्हा की सफाई: दो बार वोटर लिस्ट से नाम हटाने का आवेदन दे चुका हूं, ओछी राजनीति न करें तेजस्वी

बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने दोहरे वोटर आईडी विवाद पर सफाई दी, दस्तावेज पेश कर पटना से नाम हटाने के लिए आवेदन देने का दावा किया, तेजस्वी यादव ने भी दी प्रतिक्रिया।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 10 Aug 2025 12:52:07 PM IST

Bihar Politics

विजय सिन्हा का जवाब - फ़ोटो reporter

Patna: बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने दोहरे EPIC (मतदाता पहचान पत्र) मामले में अपनी सफाई पेश की है। उन्होंने कहा कि उन्होंने जानबूझकर दो जगहों से वोटर आईडी कार्ड EPIC नहीं बनवाया बल्कि चुनाव आयोग की तकनीकी देरी के कारण उनका नाम दो विधानसभा क्षेत्रों में शामिल हुआ. 


विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि पहले उनका नाम पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट में पूरे परिवार के साथ दर्ज था। अप्रैल 2024 में उन्होंने लखीसराय में अपना नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया और उसी समय पटना की वोटर लिस्ट से नाम हटाने के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर दिया था। लेकिन, किसी कारणवश चुनाव आयोग ने पटना से उनका नाम नहीं हटाया।


उन्होंने कहा कि SIR के दौरान जब चुनाव आयोग ने ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की, तब उन्हें पता चला कि उनका नाम दो जगहों पर दर्ज है। इसके बाद उन्होंने 5 अगस्त को बीएलओ को आवेदन देकर पटना की वोटर लिस्ट से नाम हटाने का अनुरोध किया।


उम्र पर भी दी प्रतिक्रिया

दोनों वोटर लिस्ट में उम्र के अंतर के सवाल पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि उनकी आयु उनके प्रमाण पत्र के अनुसार सही है। उन्होंने दस्तावेज भी पेश किए, जिनमें 30 अप्रैल 2024 को पटना से नाम हटाने का ऑनलाइन आवेदन और 5 अगस्त को बीएलओ को दिए गए आवेदन की रसीद शामिल थी।


बता दें कि बिहार में चुनाव आयोग के वोटर लिस्ट रिवीजन (SIR) के बाद एक के बाद एक नए मामले सामने आ रहे हैं। RJD नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नाम पर दो मतदाता पहचान पत्र (EPIC) होने के आरोप के बीच अब डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का नाम भी ऐसे ही विवाद में आ गया है।


ड्राफ्ट वोटर लिस्ट के मुताबिक, विजय कुमार सिन्हा का नाउनकीम न सिर्फ लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में दर्ज है, बल्कि पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में भी उनका नाम वोटर सूची में मौजूद है। दोनों क्षेत्रों में उनके नाम पर अलग–अलग EPIC कार्ड जारी हैं।


लखीसराय और बांकीपुर में नाम चुनाव आयोग के रिकॉर्ड के अनुसार, लखीसराय में विजय कुमार सिन्हा का EPIC नंबर IAF3939337 है। यहां उनकी उम्र 57 वर्ष दर्ज है और मतदान केंद्र संख्या 231 (उपभोक्ता फोरम कार्यालय) के बूथ क्रम संख्या 274 पर उनका नाम मौजूद है। वहीं पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में उनका EPIC नंबर AFS0853341 है, जिसमें उम्र 60 वर्ष दर्ज है। इस क्षेत्र में उनका मतदान केंद्र आयुर्वेदिक कॉलेज कदमकुंआ (दक्षिण विंग) का बूथवी 405 है, जहां क्रम संख्या 757 पर उनका नाम दर्ज है। सिन्हा ने यह भी दस्तावेज मीडिया को दिखाए, जिसमें यह दर्ज है कि उन्होंने 30 अप्रैल 2024 को ही पटना से नाम हटवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था।


सियासी घमासान

तेजस्वी यादव पहले ही इस मामले को लेकर विजय कुमार सिन्हा पर निशाना साध साध चुके हैं और इसे SIR प्रक्रिया का फर्जीवाड़ा बताया है। अब डिप्टी सीएहै6म के जवाब के बाद भी सियासी बयानबाज़ी थमने के आसार नहीं हैं। गौरतलब है कि भारत के कानून के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति के नाम पर दो EPIC कार्ड अलग–अलग निर्वाचन क्षेत्रों में हैं, तो यह धारा 31 के तहत अपराध है। इसके लिए एक साल तक की जेल, जुर्माना या दोनों की सजा हो सकती है। हालांकि, ऐसे मामलों में कार्रवाई चुनाव आयोग के निर्देश पर ही होती है।