जीरो सांसद वाली पार्टी ने मोदी कैबिनेट में मांगी जगह : कहा- मेरे मंत्री बनने से दलित समाज में बनेगा अच्छा वातावरण

जीरो सांसद वाली पार्टी ने मोदी कैबिनेट में मांगी जगह : कहा- मेरे मंत्री बनने से दलित समाज में बनेगा अच्छा वातावरण

DESK : लोकसभा चुनाव का रिजल्ट जारी होने के बाद अब सरकार गठन की कवायद शुरू हो गई है। ऐसे में अब एनडीए के पुराने सहयोगी ने पीएम मोदी ने बड़ी मांग रख दी है। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले के सांसद रामदास अठावले ने भी नई सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद मांगा है। इससे पहले चर्चा यह भी है कि जेडीयू और टीडीपी जैसे दलों ने भी कई मंत्रालयों की मांग की है। 


दरअसल, रामदास अठावले ने कहा कि 'रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया बाबा साहेब अंबेडकर की पार्टी है और मोदी जी ने अंबडेकर जी औऱ संविधान को बचाने के लिए बहुत से काम किए हैं। इसलिए इस वक्त हमारी मांग है कि मैं लगातार 8 साल से राज्यमंत्री हूं, मेरी पार्टी देशभर में काम करती है और मेरी पार्टी एनडीए के साथ पूरी ईमानदारी के साथ रही है। महाराष्ट्र में हमने बिना कोई सीट के चुनाव मैदान में उतरे एनडीए को समर्थन दिया है। ऐसे में इस बार मुझे कैबिनेट मंत्री का पद मिलना चाहिए और उसमें अगर सोशल जस्टिस मिलता है तो बहुत अच्छी बात होगी। इसके अलावा अगर लेबर मिनिस्ट्री या अल्पसंख्यक मंत्रालय मिलता है तो भी ठीक है। 


वहीं, अठावले ने आगे कहा कि 'कैबिनेट मंत्रालय हमें मिलता है तो दलित समाज में एक अच्छा वातावरण तैयार हो सकता है। मुझे देवेंद्र फडणवीस ने भी वादा किया था कि हम आपको एक भी सीट नहीं दे रहे हैं। लेकिन कैबिनेट मंत्री पद के लिए आप प्रयत्न कीजिएगा। ऐसा उन्होंने हमें आश्वासन दिया था।'हालांकि अभी तक मेरी बीजेपी नेताओं से कोई बात नहीं हो पाई है। मैं अब अमित शाह और जेपी नड्डा से मिलूंगा।