सैन्य अभ्यास के दौरान बड़ा हादसा : नदी पार करने के दौरान पांच जवान शहीद

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 29 Jun 2024 11:17:48 AM IST

सैन्य अभ्यास के दौरान बड़ा हादसा : नदी पार करने के दौरान पांच जवान शहीद

- फ़ोटो

DESK : इस वक्त की बडी खबर केंद्र शासिल प्रदेश लद्दाख से आ रही है जहां एक बड़ा हादसा हो गया है। भारतीय सेना के जवानों के साथ यह हादसा लद्दाख के दौलत बेग ओल्ड इलाके में नदी पार करने के दौरान हुआ है। इस हादसे में पांच जवान शहीद हो गए हैं।


जानकारी के मुताबिक, सेना के जवान टैंक से नदी पार करने का अभ्यास कर रहे थे। तभी नदी पार करने के दौरान अचानक पानी बढ़ गया जिसके कारण टैंक नदी में फंस गया। सेना के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। अधिकारियों ने इस हादसे में पांच जवानो के शहीद होने की बात बताई है।


सेना के अधिकारियों ने बताया है कि एलएसी के पास नदी पार करने के दौरान यह हादसा हुआ है। अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया और सेना का टैंक नदी में ही फंस गया। हादसे के वक्त टैंक में जेसीओ समेत पांच जवान सवार थे। जवानों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।