ब्रेकिंग न्यूज़

Krishna Janmashtami 2025: आज है कृष्ण जन्माष्टमी, जानें... कैसे करें बाल गोपाल का श्रृंगार और प्रसाद अर्पित AMCA: 5वीं पीढ़ी का देसी फाइटर जेट जल्द भरेगा उड़ान, राफेल, Su-57 और F-35 को मिलेगी कड़ी टक्कर ऑस्ट्रेलिया को पहला विश्वकप जिताने वाले Bob Simpson का निधन, कई दिग्गज क्रिकेटर इन्हें मानते थे अपना गुरु Bihar Weather: बिहार के 15+ जिलों में आज बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट जारी Bihar News: एक्सरसाइज के दौरान सातवीं के छात्र को आया हार्ट अटैक, देखते ही देखते चली गई जान Bihar News: बिहार में डैम में डूबने से आठवीं के दो छात्रों की मौत, स्कूल से लौटने के दौरान हादसा Bihar News: बिहार में डैम में डूबने से आठवीं के दो छात्रों की मौत, स्कूल से लौटने के दौरान हादसा Nagaland Governor L Ganesan Passed Away: नागालैंड के राज्यपाल एल. गणेशन का 80 वर्ष की उम्र में निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक Nagaland Governor L Ganesan Passed Away: नागालैंड के राज्यपाल एल. गणेशन का 80 वर्ष की उम्र में निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, डायल 112 के ड्राइवर को मारी गोली, ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप

ये नीतीश का “जनता राज” है: जेडीयू के दलित नेता को CM के पास जाने की कोशिश की सजा मिली, पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

1st Bihar Published by: Updated Sun, 18 Sep 2022 08:19:13 AM IST

ये नीतीश का “जनता राज” है: जेडीयू के दलित नेता को CM के पास जाने की कोशिश की सजा मिली, पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

- फ़ोटो

PATNA: बिहार के जंगलराज और जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मान का बेहतरीन उदाहरण सामने आ गया है. जेडीयू के एक दलित नेता ने सीएम के कार्यक्रम में उनके पास जाने औऱ मिलने की कोशिश की. पुलिस ने पहले जेडीयू नेता के खिलाफ केस दर्ज किया औऱ अब उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जेल गया नेता जेडीयू का कोई आम वर्कर नहीं है. वे जेडीयू के दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं.



वाकया गया का है. सीएम के कार्यक्रम में उनके करीब पहुंचने की चाहत ने जदयू दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवनाथ निराला को जेल पहुंचा दिया है. पुलिस ने उन्हें बोधगया में सीएम की मौजूदगी में हंगामा और सरकारी कार्यक्रम में बाधा पहुंचाने के जुर्म में गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया है. केस पहले ही  दर्ज हुआ था. उसके बाद जेडीयू नेता शिवनाथ निराला ने इस मामले को अपनी पार्टी के बड़े नेताओं के समक्ष उठाया था. दलित नेता ने पूछा था कि क्या मुख्यमंत्री से मिलने जाना गुनाह है. प्रदेश जेडीयू कार्यालय में शिवनाथ निराला ने गुहार लगायी थी. उसके बाद निराला ने खुद दावा किया था कि पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी, जेडीयू प्रदेश कार्यालय ने पुलिस से बात कर ली है.  लेकिन दलित नेता को मुख्यमंत्री से मिलने की चाहत बहुत मंहगी पड़ी और पुलिस ने उसे आखिरकार गिरफ्तार कर ही लिया.



पुलिस से अभद्रता का आरोप

बोधगया पुलिस ने जेडीयू नेता शिवनाथ निराला को गिरफ्तार किया है. जब मीडिया ने पूछा तो बोधगया थानाध्यक्ष रुपेश कुमार ने बताया कि शिवनाथ निराला अधिकृत अनुमति के बगैर ही मुख्यमंत्री के करीब जाने की कोशिश कर रहा था. जब वरीय अधिकारियों ने उसे रोका औऱ समझाया तो वह हंगामा करने लगे था. वह वरीय अधिकारियों से अभद्रता पूर्वक पेश आ रहा था. इस मामले में उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया था. 


जानिये हुआ क्या था

मामला कुछ महीने पुराना है. इसी साल 24 मई को नीतीश कुमार बोधगया के दौरे पर थे. उनके लिए बड़े स्तर पर सरकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. नीतीश कुमार उस दौरान बोधगया के महाबोधि मंदिर भी गए थे. सीएम के कार्यक्रम के बीच जदयू के दलित नेता शिवनाथ निराला ने मुख्यमंत्री के करीब पहुंचने की कोशिश की. वह मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें गुलदस्ता देना चाह रहा था. लेकिन पुलिस के अधिकारियों ने उसे रोक दिया. पुलिस अधिकारियों के रोके जाने पर शिवनाथ भारती ने अपना परिचय दिया और खुद को जेडीयू दलित प्रकोष्ठ का प्रदेश उपाध्यक्ष बताया. लेकिन पुलिस ने उसे जाने नहीं दिया तो शिवनाथ भारती बिफर पडा था. इस दौरान शिवनाथ भारती औऱ पुलिस अधिकारियों में तीखी नोंकझोंक भी हुई थी. लेकिन पुलिस ने उसे मुख्यमंत्री के करीब नहीं जाने दिया. 



शिवनाथ निराला की पुलिस से कोई हाथापाई या मारपीट नहीं हुई थी. लेकिन मुख्यमंत्री के बोधगया से रवाना होने के साथ ही अफसरों के आदेश पर बोधगया पुलिस ने शिवनाथ निराला पर सरकारी कार्य में बाधा डालने के साथ साथ सीएम की मौजूदगी में हंगामा करने का केस दर्ज कर लिया. अपने खिलाफ केस दर्ज होने के बाद शिवनाथ निराला ने जेडीयू के प्रदेश कार्यालय में गुहार लगायी. शिवनाथ निराला ने जेडीयू के वरीय नेताओं को बताया कि गया का एक खास पुलिस अधिकारी उसे जेल भेजने की तैयारी में लगा है. जेडीयू कार्यालय से गया के कुछ अफसरों को फोन भी गये लेकिन पुलिस पर कोई फर्क नहीं पड़ा. जेडीयू के कई नेताओं ने शिवनाथ निराला के पक्ष में मीडिया में बयान भी दिया. लेकिन इन सबका कोई असर नहीं हुआ. शुक्रवार की रात शिवनाथ निराला को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.