यात्रीगण कृप्या ध्यान दें ; मगध एक्सप्रेस आज इस्लामपुर नहीं जाएगी, पटना से ही लौट जाएगी दिल्ली

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें ; मगध एक्सप्रेस आज इस्लामपुर नहीं जाएगी, पटना से ही लौट जाएगी दिल्ली

PATNA : रेलयात्रियों के लिए बड़ी खबर है। दिल्ली से पटना आने वाली 2080- मगध एक्सप्रेस आज इस्लामपुर नहीं जाएगी। पटना जंक्शन पर ही इस ट्रेन का आंशिक समापन किया जाएगा। पटना जंक्शन से इस्लामुर के बीच ये ट्रेन रद्द रहेगी।  पटना से ही ये दिल्ली के लिए खुलेगी। दानापुर रेल मंडल से यात्रियों के लिए सूचना जारी की है। 


नयी दिल्ली से रात आठ बजे खुलने वाली 20802 मगध एक्प्रेस 10 घंटे की देरी से चल रही है। मिल रही सूचना के मुताबिक सुबह पांच बजे इलाहाबाद पहुंचने वाली मगध एक्सप्रेस तीन बजे तक इलाहाबाद पहुंचेगी।इसके बाद 11:35 में पटना पहुंचने वाली इस ट्रेन के रात 9:30 तक पहुंचने की संभावना है। पटना पहुंचने के बाद देर रात इसके नयी दिल्ली के लिए रवाना होने की संभावना जतायी जा रही है।


इस्लामपुर तक जाने वाली इस अति महत्पूर्ण ट्रेन के पटना में ही आंशिक समापन पर यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उत्तर बिहार में छाये कुहासे का असर ट्रेनों पर खासा दिख रहा है। खासकर दिल्ली से आने वाली ट्रेनों की लेटलतीफी का सिलसिला लगातार जारी है। कई महत्पूर्ण ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं।