1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 21 Dec 2025 08:44:54 PM IST
फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन - फ़ोटो social media
GIRIDIH: श्री langta बाबा स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में गिरिडीह के पीरटांड़ पंचायत के खुखरा गांव के मध्य विद्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच सेवा शिविर का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्धेश्य ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंदों, विशेषकर बच्चों एवं बुजुर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना था। इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में लगभग 150 बच्चों एवं 250 बुजुर्ग व्यक्तियों का स्वास्थ्य जांच किया गया एवं निशुल्क दवाइयां प्रदान की गई।
शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। बच्चों, महिलाओं एवं बुजुर्गों की स्वास्थ्य जाँच की गई तथा आवश्यक परामर्श एवं दवाइयाँ निःशुल्क प्रदान की गईं। जांच के बाद सभी लोगों को स्वादिष्ट भोजन भी कराया गया और साथ ही शिविर में उपस्थित सभी ग्रामीणों को कंबल वितरण किया गया।
श्री Langta बाबा स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी श्री मोहन प्रसाद साव का कहना है की ऐसे सुदूरवर्ती गांव में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर इसलिए लगाया गया है ताकि शहर के स्पेशलिस्ट डॉक्टर इस तरह के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को प्राथमिक उपचार दे पाए।
मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में गिरिडीह जिला के ए एस पी श्री सुरजीत कुमार सर, खुखरा मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री हरेंद्र कुमार विश्वकर्मा जी, खुखरा गांव की मुखिया श्रीमती सुनैना पाठक, खुखरा थाना इंचार्ज श्री निरंजन कुमार जी एवं खुखरा गांव के पंचायत समिति सदस्य और कुछ गांव के गणमान्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने अपनी सेवाएँ दीं, जिनमें डॉ. श्यामल कुमार (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ. नीरज कुमार सिन्हा (जनरल फिजिशियन), डॉ. श्रवण कुमार (हड्डी रोग विशेषज्ञ) शामिल रहे।
कंपनी के मैनेजर हिमांशु प्रियदर्शी ने बताया कि श्री langta बाबा स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड सामाजिक दायित्व के तहत समय-समय पर ऐसे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन करती रही है और भविष्य में भी ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य एवं सामाजिक सेवा से जुड़े कार्य जारी रखे जाएंगे।स्थानीय ग्रामीणों ने इस निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर के लिए कंपनी एवं चिकित्सकों की टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।