1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 21 Dec 2025 09:45:42 PM IST
भैसूर पर हत्या का आरोप - फ़ोटो REPORTER
KHAGARIA:- खगड़िया जिले के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के डुमरी घाट मुहल्ले में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी है। मृतक की पहचान गोपाल मिस्त्री के रूप में हुई है। जब बड़ा भाई उसकी पिटाई कर रहा था, तब इस दौरान घर में कोई भी नहीं था। गोपाल की पत्नी अपने बच्चे के साथ मायके गई हुई थी।
घटना का कारण चोरी के बिजली जलाने का विरोध करना बताया जाता है। घटना की सूचना मिलने के बाद सदर SDPO मुकुल कुमार रंजन दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। SDPO ने बताया कि मृतक के बड़े भाई पर ही छोटे भाई की हत्या का आरोप लगा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
वहीं मृतक की पत्नी का बताया उनके भैसूर (पति का बड़ा भाई) चोरी के बिजली जलाते हैं। जिसका अक्सर उनके पति गोपाल विरोध किया करते थे। वो कहते थे कि चोरी की बिजली नहीं जलाइए आपके साथ-साथ हम भी समस्या में पड़ जाएंगे। लेकिन उसकी यह बात बड़े भाई नागवार गुजरा। भैसूर ने ही मेरे पति को लाठी-डंडे से पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया। पीड़िता ने पुलिस से आरोपी भैसूर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
कहा है कि इस मामले की जांच की जाए और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। पति की हत्या से वह काफी सदमें में हैं। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। उसके आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वही इलाके के लोग भी इस घटना को लेकर हैरान हैं। बड़े भाई द्वारा छोटे भाई की हत्या का यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल पुलिस घटना के तमाम बिन्दुओं की जांच कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा।
खगड़िया से अनिश की रिपोर्ट






