PATNA : जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री यदुरप्पा पर भ्रष्टाचार के आरोप के बहाने बीजेपी पर निशाना साधा है. ललन सिंह ने कहा है कि जो बीजेपी में चला जाता है उसका पाप धूल जाता है. विपक्ष के लिए इडी और सीबीआई एजेंसियों का इस्तेमाल करने वाली बीजेपी से उन्होंने सवाल किया कि आपकी ED और CBI कहां गयी ?
मामला बीडीए यानी बंगलौर डेवलपमेंट आथोरिटिज़ के कांट्रेक्ट देने के बदले घुस लेने का है, जिसमे पूर्व सीएम यदुरप्पा समेत बेटे और दामाद का भी नाम आ रहा है. कोर्ट ने बीडीए मामले में घूस लेने के बाद शिकायत की गयी याचिका पर एफआईआर दर्ज कर जांच का आदेश दिया है. इस मामले में जेडीयू नेता ललन सिंह ने ट्वीट कर बीजेपी से सवाल किया है कि ये किस पार्टी के नेता हैं? किसने इन्हें कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाया ? इतना ही नही ललन सिंह ने तंज़ कसते हुए ये भी लिखा कि जो भी बीजेपी में चले गये उसका पाप धूल गया और वह सदाचारी हो जाता है...! भाजपा पार्टी है या वॉशिंग मशीन ? इतना ही नही विपक्ष के लिए इडी और सीबीआई एजेंसियों का इस्तेमाल करने वाली बीजेपी से यह भी सवाल किया की कहां गयी आपकी ED और CBI ?
बता दें कि ललन सिंह ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री यदुरप्पा और उनके परिवार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप पर यह बात कही है.दरअसल पिछले दिनों बिहार में कई आरजेडी नेताओं पर सीबीआई और इडी का रेड पड़ा था.ललन सिंह के इस तरह के बयान के पीछे कि वजह यह है की जब बीजेपी नेता भ्रष्टाचार के आरोपी होते हैं तन बीजेपी कोई एक्शन नही लेती है,वही विपक्ष के नेताओं पर सीबीआई और इडी का रेड पड़ने लगता है.