वट सावित्री पूजा के दौरान हादसा: वृक्ष में लगी आग, सुहागिनों में मची अफरातफरी

वट सावित्री पूजा के दौरान हादसा: वृक्ष में लगी आग, सुहागिनों में मची अफरातफरी

CHATRA: सुहागिन महिलाएं आज वट सावित्री व्रत मना रही है. सुबह से महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए वट वृक्ष के पास पूजा अर्चना कर रही है. इसी बीच झारखंड के चतरा से पूजा के बीच आग लगने की खबर सामने आ रही है. 


जानकारी के अनुसार शहर के गंदौरी मंदिर में वट सावित्री पूजा स्थल पर आग लगने से कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई. जिस वृक्ष के नीचे सुहागिनें पूजा कर रहीं थी, उसी पेड़ की जड़ में आग लग गई. पेड़ के तने पर सुहागिनें मौली धागा लपेट कर अटल सुहाग की कामना कर रही थी. इसी बीच अगरबत्ती जलाते वक्त किसी महिला से धागे में आग लग गई. और देखते ही देखते आग मौली धागा से ऊपर की ओर पहुंच गई. 


स्थानीय लोगों ने तुरन्त तत्परता दिखाते हुए कड़ी मशक्कत के बाद बाल्टी के सहारे आग पर काबू पाया. जिससे बड़ा हादसा टला. ऐसे पूरे जिले में वट सावित्री पूजा पूरी आस्था के साथ की गई. जगह-जगह वट वृक्ष के नीचे सुहागिनों की भीड़ देखी गई.