BIHAR NEWS : बाजार से सामान खरीदकर लौटने के दौरान ट्रेन से कटकर ननद-भाभी की मौत, मातम का माहौल

BIHAR NEWS : बाजार से सामान खरीदकर लौटने के दौरान ट्रेन से कटकर ननद-भाभी की मौत, मातम का माहौल

MUZAFFARPUR : बिहार के मुजफ्फरपुर से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आ रहा है। जहां ट्रेन की चपेट में आने से ननद और भाभी की मौत हो गई। यह घटना मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेल खंड के ढोली और डूबहा स्टेशन के बीच मझौलिया रेल गुमटी के पास की है। दोनों महिलाएं रिश्ते में ननद-भौजाई बताई जा रही हैं और ट्रैक पार करते समय यह हादसा हुआ।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 


वहीं, मृतका की पहचान मझौलियां निवासी रामसेवक राय के पुत्री ढोरिया देवी व दूसरे मृतका की पहचान धर्मेंद्र राय की पत्नी संगीता देवी के रूप में हुई। हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना डायल 112 टीम एवं रेल पुलिस को दिया। घटनास्थल पर पहुचीं मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 


इस घटना को लेकर पूर्व जिलापरिषद सदस्य मो. फैयाज ने बताया कि "ग्रामीण इलाका होने के कारण सुजावलपुर में साप्ताहिक बाजार लगता है। दोनों महिलाएं समान की खरीदारी करने बाजार गई थी। बाजार से लौटने के क्रम में ट्रैक क्रॉस कर ही रही थी तभी तेजी से आ रही ट्रेन के चपेट में आने से दोनों महिलाएं की मौके पर मौत हो गई है। " मृतक के साथ घटनास्थल पर मौजूद 10 वर्षीय उसके पुत्र ने घटना की जानकारी परिजनों को दिया है। 


इधर, घटना की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। स्वजनों के बीच चीत्कार मच गया. स्वजनों ने बताया कि दोनों महिलाएं अपने परिवार का सहारा थीं। उनकी इस तरह अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटनास्थल पर जुटे स्थानीय लोगों ने रेलवे और प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि इस रेलवे फाटक पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। लोग मजबूरी में बिना फाटक वाले इस ट्रैक को पार करते हैं, पूर्व में भी वहां कई हादसा हो चुके है।