Bihar Crime News: दारोगा के बेटे ने सरकारी क्वार्टर में किया सुसाइड, वजह कर देगी हैरान

Bihar Crime News: दारोगा के बेटे ने सरकारी क्वार्टर में किया सुसाइड, वजह कर देगी हैरान

NALANDA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में एक दारोगा के बेटे ने फंसी के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। एएसआई के बेटे ने थाना परिसर में स्थित सरकारी क्वार्टर में उस वक्त खुदकुशी कर ली जब घर में कोई मौजूद नहीं था और उसका पिता राजगीर में आयोजित महिला हॉकी मैच में ड्यूटी पर तैनात था।


दरअसल, मधेपुरा के रहने वाले धर्मेश कुमार नालंदा के बेना थाना में एएसआई के पद पर तैनात हैं। राजगीर में आयोजित महिला हॉकी मैच के दौरान उनकी ड्यूटी स्टेडियम की सुरक्षा मे लगी थी। दारोगा का 20 वर्षीय बेटा रूपेश कुमार महिला हॉकी मैच का फाइनल मुकाबला देखना चाहता था। 


मैच देखने के लिए वह दोपहर में ही राजगीर जाने के लिए निकल गया था लेकिन रास्ते में जाम के कारण वह समय पर नहीं पहुंच सका। थक हारकर रूपेश वापस घर लौट आया। मैच नहीं देख पाने से आहत रूपेश ने कमरे में फांसी के फंदे झुलकर अपनी जान दे दी।


उधर, ड्यूटी खत्म होने के बाद जब दारोगा वापस अपने क्वार्टर पहुंचे तो बेटे का शव फंदे से झुलता पाया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।