NALANDA: बिहार के नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय गुलनी में गुरुवार को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। स्कूल के हेडमास्टर नागेंद्र प्रसाद और शिक्षक सुबोध कुमार शराब के नशे में धुत होकर बच्चों को पढ़ाने पहुंच गए थे। स्कूल में दोनों शिक्षक अजीब-अजीब हरकतें कर रहे थे। बच्चों ने इसकी सूचना अपने अभिभावकों को दी। इसके बाद स्कूल में भारी बवाल हो गया।
बच्चों के अभिभावक जब स्कूल पहुंचे तो दोनों शिक्षक नशे में झूम रहे थे। स्कूल में भीड़ जमा हो गई और पुलिस को बुलाया गया। एक शिक्षक की हालत इतनी खराब थी कि लोगों को उसे टांगकर एंबुलेंस तक ले जाना पड़ा। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पूरे मामले पर दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और शराब के नशे में धुत दोनों शिक्षकों को थाने ले आई। जांच में दोनों के नशे में होने की पुष्टि हुई है। उनके खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
Editor : Mukesh Srivastava