मुजफ्फरपुर : वोट देने के लिए लगी मतदाताओं की भीड़, कोरोना प्रोटोकॉल के पालन में हो रही कोताही

मुजफ्फरपुर : वोट देने के लिए लगी मतदाताओं की भीड़, कोरोना प्रोटोकॉल के पालन में हो रही कोताही

MUZAFFARPUR : विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया है. इस चरण में मुज़फ़्फ़रपुर जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रो में चुनाव हो रहा है. कुल 96 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है. इसमें लगभग 14 लाख मतदाता अपने मतधिकार का प्रयोग करेंगे.


सबसे बड़ी बात यह है कि जो कोरोना को लेकर चुनाव आयोग का दिशा निर्देश दिया गया था उसका पालन होता हुआ नहीं दिख रहा है. चुनाव आयोग ने दावा किया था कि मतदान केंद्रों पर पहुंचने से पहले मतदाताओं की स्क्रीनिंग कराई जाएगी. हालांकि चुनाव आयोग के ये सारे दावे फेल नजर आये.


सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर गोल घेरा बना नजर तो आया लेकिन दो गज की दूरी बनाये रखने के निर्देश का कोई भी मतदाता पालन करता नजर नहीं आया.