PATNA : जेडीयू से अलग होकर खुद की नयी पार्टी बनाने के बाद राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा विरासत बचाओ नमन यात्रा पर निकले हुए हैं. उनकी यह यात्रा दो चरणों में होना तय हुआ. उनकी पहले चरण की यात्रा खत्म हो चुकी है और अब दूसरे चरण पर निकले हुए. इस क्रम में आज वो नालंदा पहुंचे. और अपनी इस यात्रा के जरिए उपेंद्र कुशवाहा नीतीश सरकार की नाकामियों को जनता के बीच रख रहे हैं और समाजवादियों की खो रही विरासत को बचाने और उसे बढ़ाने के लिए लोगों को एकजुट कर रहे हैं.
नालंदा में उपेंद्र कुशवाहा जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में जब समता पार्टी का निर्माण हुआ था, उन दिनों 10-12 साल तक संघर्ष चला. उस समय के लोगों ने बहुत ही कष्ट सहा. बहुत से लोगों ने कुर्बानी दी और दिन रात करने के बाद समता पार्टी को कामयाबी दिलाई. जब 1994 में समता पार्टी ने पहली बार चुनाव लड़ी तो नालंदा के लोगों ने लाज रखी. उस दौरान में भी अपने इलाके से विधानसभा का उम्मीदवार बना.
इस दौरान जनसभा को सम्बोधित करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने नालंदा के लोगों से कहा बिहार को बचा लीजिए. उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार के सत्ता में आने के बाद मेंने नीतीश कुमार जी को याद दिलाया कि याद कीजिये जब हम समता पार्टी के लिए घूमते थे. उस दौरान हमें अति पिछड़े लोगों ने बैठने की जगह दी थी. इन्ही लोगों ने अपने घरों में समता पार्टी का झंडा लगाया था. तो जिन लोगों ने पहले हमलोंगो को बैठने की जगह दी, उनका हक़ बनता है.
इतना ही नहीं उन्होंने कहा आज आप अपने पड़ोसी के घर में बिहार को सौंपना की बात करते है. आप का यही घर है जिसका निर्माण सब लोगों ने मिल कर किया था , इन्ही के हाथो सौप दीजिये तो बिहार के लोग को अच्छा लगेगा. लेकिन ऐसा कुछ नहीं तब हमलोगों ने कहा अब निकलना पड़ेगा. और हमलोग निकल कर फैसला लिया और इसी बीच हमलोग आपके बीच आग्रह करने आए है. आप हमारे साथ जुड़ कर एकता दीजिये.