PATNA : अपने 70वें जन्मदिन के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने पहुंचे हैं. सीएम नीतीश कुमार के सदन में पहुंचने के साथ उन्हें जन्मदिन की बधाई दी गई है. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सदन की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई दी है.
प्रश्नोत्तर काल के दौरान सीएम नीतीश विधानसभा में पहुंचे तो सवाल जवाब के दौरान ही विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. सीएम नीतीश कुमार ने हाथ जोड़कर सदन की तरफ से जन्मदिन की बधाई देने पर अपना धन्यवाद जताया.
इसके बाद आरजेडी के विधायक भाई बिरेंद्र ने सदन में खड़े होकर नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई दी भाई वीरेंद्र ने नीतीश कुमार से कहा कि वह अपने जन्मदिन के मौके पर विपक्षी सदस्यों को भी मिठाई खिलाएं.
इधर विधानसभा से बाहर निकलते ही मुख्यमंत्री मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने आज से शुरू हुए कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण को लेकर हुई तैयारियों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि रविवार को इस मसले पर विधानसभा अध्यक्ष और सभी अधिकारियों के साथ बैठक हुई है. सभी बिंदुओं पर टीकाकरण अभियान की समीक्षा की जा चुकी है. नीतीश कुमार ने कहा कि आज से ही टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत हुई है और आज ही 1 बजे IGIMS में वो खुद कोरोना का टीका लेने जाने वाले हैं.