विपक्ष के हंगामे के बीच कृषि कानून वापसी का बिल लोकसभा में पारित, बिल वापसी पर राकेश टिकैत ने दिया बड़ा बयान

विपक्ष के हंगामे के बीच कृषि कानून वापसी का बिल लोकसभा में पारित, बिल वापसी पर राकेश टिकैत ने दिया बड़ा बयान

DESK : संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों से संसद में शांति के साथ सवाल पूछने की अपील की है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार किसी भी मुद्दे पर चर्चा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.  लेकिन पीएम मोदी की अपील बेकार हो गई. संसद के शीतकालीन सत्र के शुरू होते ही लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी. इसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी. तीनों कृषि कानूनों की वापसी और एमएसपी गारंटी कानून की मांग को लेकर कांग्रेस ने संसद के बाहर गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया. राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया.


दोपहर 12 बजे सदन की कार्यवाही फिर से शुरू की गई और विपक्ष के हंगामे के बीच तीनों नए कृषि कानूनों के वापसी का बिल सरकार द्वारा लोकसभा में पेश किया गया. वापसी बिल लोकसभा में ध्वनिमत से पारित हो गया है. अब इस बिल को राज्यसभा में पेश किया जाएगा. आपको बता दें कि लोकसभा में कृषिमंत्री ने कृषि कानून वापसी का बिल पेश किया. वहीं किसानों के नेता राकेश ने कहा है कि जिन 700 से अधिक किसानों की मृत्यु हुई है, उनको ही इस बिल के वापस होने का श्रेय जाता है. राकेश टिकैत ने कहा है कि किसान आंदोलन अभी ख़त्म नहीं होगा.