1st Bihar Published by: 9 Updated Tue, 17 Sep 2019 06:03:14 PM IST
- फ़ोटो
BAGHA: भारी बारिश के चलते उफनाई मनोर नदी पार करने के दौरान एसटीएफ के चार जवान नदी की तेज धार में बह गए. हालांकि समय रहते नदी की धार में बहते जवानों को देख ग्रामीणों ने अपनी जान जोखिम में डालकर चारों एसटीएफ जवानों की जान बचायी. घटना इलाके के चंपापुर गोनौली की है. बता दें कि पिछले दिनों से हो रही लगातार तेज बारिश के चलते कई नदियों में बाढ़ की हालत हो गई है और लोगों के आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल यह इलाका नक्सली प्रभावित इलाका है और मनोर नदी पर लोगों की मांग के बाद भी अभी तक पुल का निर्माण नहीं कराया गया है. बगहा से दीपक की रिपोर्ट