बिहार में बेलगाम अपराधी: नालंदा में ई-रिक्शा ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, बेगूसराय में शराबी ने चाकू से किया हमला Crime News: तलाकशुदा पत्नी के हाथ-पैर बांधे, फिर डाल दिया तेजाब; कमरे को बाहर से बंदकर हुआ फरार छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे अधिकारी, 2 सुपारी किलरों को मौके से दबोचा प्रगति यात्रा के दौरान CM नीतीश ने सुपौल वासियों को दी बड़ी सौगात, 300 करोड़ की 210 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली की इन 14 सीटों पर बीजेपी के लिए वोट मांगेंगे योगी आदित्यनाथ, विरोधियों पर भी गरजेंगे Bihar Land Survey: नौकरी छोड़ने का सिलसिला जारी...अब इस जिले के 27 सर्वे कर्मियों को राजस्व विभाग ने दिया NOC, वजह जानें.... पटना में गोल प्रतिभा खोज परीक्षा का सम्मान समारोह, सफलता हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत दुर्घटना रोकने के लिए परिवहन विभाग की अनूठी पहल, सीनियर सिटीजन के वाहनों लगाया जायेगा यह स्टीकर Lakhimpur Kheri Case: आशीष मिश्रा पर गवाहों को प्रभावित करने का आरोप, SC ने यूपी पुलिस से मांगी रिपोर्ट Cyber Crime News: महिला ने साइबर 'प्रेमी' के हाथों गंवाए 13.54 लाख रुपये, शातिर तक ऐसे पहुंची पुलिस
02-Dec-2024 09:24 AM
DESK : अभिनेता विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) को भला कौन नहीं जानता। छोटे पर्दे से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले विक्रांत आज सिल्वर स्क्रीन पर भी अपनी खूब धाक जमा चुके है। लेकिन इस वक्त एक ऐसी खबर सामने आ रही है जो उनके फैंस का दिल तोड़ सकती है। क्योंक,अब द साबरमती रिपोर्ट (The Sabarmati Report) एक्टर या 12th फ़ैल फिल्म के मनोज ने अचानक से एक्टिंग से संन्यास लेने का फैसला किया है।
दरअसल, करियर के पीक पर मौजूद रहने के बाद विक्रांत मैसी का एक्टिंग से संन्यास लेने का निर्णय किसी को रास नहीं आ रहा है। आइए जानते हैं कि अपने पोस्ट में उन्होंने क्या-क्या लिखा है। देर रात विक्रांत मैसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक सनसनीखेज पोस्ट कर सबको सरप्राइज कर दिया है। एक्टर ने अपने इंस्टा पोस्ट में एक्टिंग छोड़ने की घोषणा की है।
विक्रांत ने लिखा है कि सभी को नमस्कार, पिछले कुछ सालों में मैंने बहुत देखा है, जो मेरे लिए अद्भुत रहा है। आप लोगों के प्यार-समर्थन का हमेशा अभारी रहूंगा। लेकिन जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है, मुझे ये एहसास हो रहा है कि अब वक्त आ गया है कि मैं खुद को फिर से संभाल लूं और घर वापसी कर लूं। एक पति, पिता और बेटे के तौर पर अपने परिवार की देखभाल करूं। एक एक्टर होने के नाते साल 2025 में हम लोग एक आखिरी बार मिलेंगे। मेरी 2 अंतिम फिल्में बाकी हैं। आप सबका धन्यवाद, मैं हमेशा आपका ऋणि रहूंगा।
गौरतलब हो कि, साल 2007 में विक्रांत ने छोटे पर्दे के शो धूम मचाओ धूम से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। लेकिन बालिका बधू के श्याम सिंह के किरदार में उन्होंने जमकर वाहवाही लूटी। इसके अलावा रणवीर सिंह की फिल्म लुटेरा (2013) से विक्रांत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जिनके नाम इस प्रकार हैं- छपाक,हाफ गर्लफ्रेंड,गिन्नी वेड्स सनी, फिरआई हसीन दिलरूबा,गैसलाइट,लव हॉस्टलसेक्टर 36 और 12th फेल है।
आपको बता दें कि, ऐसी कई मूवीज के जरिए विक्रांत ने बतौर एक्टर खूब नाम कमाया। वेब सीरीज मिर्जापुर ने उनके एक्टिंग करियर एक नई उड़ान दी थी। इसमें उन्होंने बबलु भैया का किरदार निभाया था। विक्रांत मैसी की अपकमिंग फिल्मों को लेकर ज्यादा कुछ जानकारियां सामने नहीं आई हैं। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म आंखों की गुस्ताखियां और जीरो से रिस्टार्ट उनकी आखिरी दो फिल्में हो सकती हैं। हालांकि, इनकी आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है।