BIHAR: ट्रेन हादसे में पैर गंवाने वाले शिवम को मिला नया जीवन, समाजसेवी अजय सिंह ने दिलाया कृत्रिम पैर और नौकरी हजारीबाग डाक मंडल बना देश का नंबर 1, डाक जीवन बीमा में एक दिन में 5 करोड़ से अधिक प्रीमियम डिपॉजिट बेगूसराय में युवक की निर्मम हत्या: चाकू से गोदा, गोली मारी, प्रेम प्रसंग में मर्डर की आशंका डाईआर्च ग्रुप ने दिल्ली में खोला नया ऑफिस, Real Estate से लेकर FMCG सेक्टर तक का विस्तार Bihar Teacher News: बिहार के सरकारी प्लस-2 विद्यालयों में नए बहाल 5728 प्रधानाध्यापकों की हुई पदस्थापन, लिस्ट..... Life Style: सावन में क्यों नहीं खानी चाहिए कढ़ी और साग? जानिए... सही कारण Bihar Elections: इस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे पवन सिंह? सुपरस्टार के संकेत से सियासी हलचल तेज Sawan 2025: बिहार के 5 प्रमुख कांवर रुट, जहां मिलती है श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ Manrega Yojna Bihar: एक दर्जन से अधिक पंचायत सेवकों पर फर्जीवाड़े का आरोप, अब होगी कार्रवाई Cricket: टेस्ट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, टॉप 3 में इंग्लैंड के 2 बल्लेबाज शामिल
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 22 Dec 2024 10:59:58 AM IST
- फ़ोटो
DESK : बॉलीवुड के एक्टर विक्रांत मैसी इन दिनों खूब चर्चा में बने हुए हैं। पिछले दिनों उनकी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट आई। इसके बाद उन्होंने कई बातें ऐसी कहीं कि जिन्हें सुनकर उनके फैंस भी हैरान रह गए थे। इसमें एक बात उनकी पोलिटिकल एंट्री की है। उनके द्वारा दी गई इस खबर से हर कोई हैरान हो जाएगा।
दरअसल, विक्रांत हाल ही में एक इवेंट में पहुंचे थे। यहां उन्होंने अपने एक्टिंग करियर से लेकर राजनीति पर भी बात की। यहां उनसे पूछा गया कि आप किस राजनीतिक पार्टी का हिस्सा बनना चाहेंगे। जवाब देने से पहले विक्रांत पहले कुछ देर रुके, फिर कहा, ये बहुत ही बड़ा सवाल है। इसका जवाब आने वाले कुछ सालों में आपको मिल जाएगा। वैसे मैं राइट साइड के साथ हूं। विक्रांत के इस जवाब से हर कोई हैरान हो गया।
मालूम हो कि विक्रांत ने हाल ही में अपने एक्टिंग से ब्रेक के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, रिटायर्ड नहीं मैं टायर्ड हो गया हूं। आप लोगों से लगातार प्यार मिल रहा है। पिछले 11-12 सालों से मैं भी काम कर रहा हूं। जैसे गाड़ियों को सर्विसिंग की जरूरत है, वैसे ही मेरी भी सर्विसिंग कराने की जरूरत है। अब मुझे बेहतर बनना है।विक्रांत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था कि वो एक्टिंग से ब्रेक लेने वाले हैं जिसके बाद से उनके फैंस काफी उदास हो गए। विक्रांत ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि वो ऑडियंस से साल 2025 में आखिरी बार मिलेंगे और इसके बाद हो सका तो ठीक समय आने पर ही वापसी करेंगे।
मालूम इस साल एक्टर की 4 बैक टू बैक फिल्में ब्लैकआउट, फिर आई हसीन दिलरुबा, सेक्टर 36 और द साबरमति रिपोर्ट रिलीज हुईं। ऐसे में फैंस को चिंता हो गई कि एक्टर करियर के पीक पर होने के बावजूद ऐसे बीच में एक्टिंग क्यों छोड़ रहे हैं। हालांकि बाद में एक्टर ने इस पर सफाई दी कि वो फैमिली की वजह से ये फैसला ले रहे हैं।अब एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने ये फैसला क्यों लिया और वो कब वापसी करेंगे।
विक्रांत ने बताया कि वो मेंटली और फिजिकली बहुत ज्यादा थक चुके हैं क्योंकि उनके ऊपर बहुत ज्यादा वर्कलोड है। अपने करियर पर बात करते हुए विक्रांत ने कहा कि मुझे ऐसा लग रहा है जैसे वही सेम चीज मैं कर रहा हूं। अच्छे का स्टैंडर्ड बहुत लो हो गया है। मैं अपने अंदर की उस क्रिएटिवी को मरने नहीं देना चाहता हूं इसलिए इसे प्रोटेक्ट करने के लिए मैंने ये फैसला लिया।
हालांकि अंत में उन्होंने फैंस के लिए एक खास मैसेज छोड़ा और कहा -'मैं कहीं नहीं जा रहा यार।' मैं ये जो ब्रेक ले रहा हूं वो सिर्फ मेरे घर और फैमिली के लिए है। मैं अपनी पत्नी को हनीमून पर नहीं ले जा पाया। मेरे बेटा मेरा पीछे बड़ा हो रहा है। उसके दांत निकल आए, वो पापा कहना सीख गया है लेकिन मैं उसे बड़ा होते सिर्फ वीडियो कॉल पर देख रहा हूं। एक्टर फिलहाल शनाया कपूर के साथ आंखों की गुस्ताखियां की शूटिंग कर रहे हैं। ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होगी जिसकी शूटिंग देहरादून में चल रही है।