शानदार रहा HAM पार्टी का स्ट्राइक रेट, 6 में से 5 प्रत्याशी जीते, मांझी बोले..जंगलराज की आहट को बिहार की जनता ने ठेंगा दिखा दिया महुआ से चुनाव हारने के बाद बोले तेजप्रताप यादव, कहा..हमारी हार में भी जनता की जीत छिपी है जमुई विधानसभा चुनाव में तीन सीटों पर एनडीए की जीत, चकाई सीट महागठबंधन के खाते में Bihar Election Result 2025: छपरा सीट से आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव चुनाव हारे, चुनावी नतीजों पर क्या बोले भोजपुरी एक्टर? Bihar Election Result 2025: छपरा सीट से आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव चुनाव हारे, चुनावी नतीजों पर क्या बोले भोजपुरी एक्टर? बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? मीडिया के इस सवाल से बचते दिखे दिलीप जायसवाल, कहा..कल बताएंगे Bihar Election Result 2025: रघुनाथपुर सीट से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब जीते, जेडीयू के विकास सिंह इतने वोट से हारे Bihar Election Result 2025: रघुनाथपुर सीट से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब जीते, जेडीयू के विकास सिंह इतने वोट से हारे वारसलीगंज से अनीता देवी की बड़ी जीत, अशोक महतो के खेमे में खुशी की लहर, बेनीपट्टी से बिनोद नारायण झा जीते Bihar Election Result 2025: महागठबंधन की दुर्गति पर आया मुकेश सहनी का रिएक्शन, जानिए.. क्या बोले VIP चीफ
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 22 Dec 2024 10:59:58 AM IST
- फ़ोटो
DESK : बॉलीवुड के एक्टर विक्रांत मैसी इन दिनों खूब चर्चा में बने हुए हैं। पिछले दिनों उनकी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट आई। इसके बाद उन्होंने कई बातें ऐसी कहीं कि जिन्हें सुनकर उनके फैंस भी हैरान रह गए थे। इसमें एक बात उनकी पोलिटिकल एंट्री की है। उनके द्वारा दी गई इस खबर से हर कोई हैरान हो जाएगा।
दरअसल, विक्रांत हाल ही में एक इवेंट में पहुंचे थे। यहां उन्होंने अपने एक्टिंग करियर से लेकर राजनीति पर भी बात की। यहां उनसे पूछा गया कि आप किस राजनीतिक पार्टी का हिस्सा बनना चाहेंगे। जवाब देने से पहले विक्रांत पहले कुछ देर रुके, फिर कहा, ये बहुत ही बड़ा सवाल है। इसका जवाब आने वाले कुछ सालों में आपको मिल जाएगा। वैसे मैं राइट साइड के साथ हूं। विक्रांत के इस जवाब से हर कोई हैरान हो गया।
मालूम हो कि विक्रांत ने हाल ही में अपने एक्टिंग से ब्रेक के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, रिटायर्ड नहीं मैं टायर्ड हो गया हूं। आप लोगों से लगातार प्यार मिल रहा है। पिछले 11-12 सालों से मैं भी काम कर रहा हूं। जैसे गाड़ियों को सर्विसिंग की जरूरत है, वैसे ही मेरी भी सर्विसिंग कराने की जरूरत है। अब मुझे बेहतर बनना है।विक्रांत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था कि वो एक्टिंग से ब्रेक लेने वाले हैं जिसके बाद से उनके फैंस काफी उदास हो गए। विक्रांत ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि वो ऑडियंस से साल 2025 में आखिरी बार मिलेंगे और इसके बाद हो सका तो ठीक समय आने पर ही वापसी करेंगे।
मालूम इस साल एक्टर की 4 बैक टू बैक फिल्में ब्लैकआउट, फिर आई हसीन दिलरुबा, सेक्टर 36 और द साबरमति रिपोर्ट रिलीज हुईं। ऐसे में फैंस को चिंता हो गई कि एक्टर करियर के पीक पर होने के बावजूद ऐसे बीच में एक्टिंग क्यों छोड़ रहे हैं। हालांकि बाद में एक्टर ने इस पर सफाई दी कि वो फैमिली की वजह से ये फैसला ले रहे हैं।अब एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने ये फैसला क्यों लिया और वो कब वापसी करेंगे।
विक्रांत ने बताया कि वो मेंटली और फिजिकली बहुत ज्यादा थक चुके हैं क्योंकि उनके ऊपर बहुत ज्यादा वर्कलोड है। अपने करियर पर बात करते हुए विक्रांत ने कहा कि मुझे ऐसा लग रहा है जैसे वही सेम चीज मैं कर रहा हूं। अच्छे का स्टैंडर्ड बहुत लो हो गया है। मैं अपने अंदर की उस क्रिएटिवी को मरने नहीं देना चाहता हूं इसलिए इसे प्रोटेक्ट करने के लिए मैंने ये फैसला लिया।
हालांकि अंत में उन्होंने फैंस के लिए एक खास मैसेज छोड़ा और कहा -'मैं कहीं नहीं जा रहा यार।' मैं ये जो ब्रेक ले रहा हूं वो सिर्फ मेरे घर और फैमिली के लिए है। मैं अपनी पत्नी को हनीमून पर नहीं ले जा पाया। मेरे बेटा मेरा पीछे बड़ा हो रहा है। उसके दांत निकल आए, वो पापा कहना सीख गया है लेकिन मैं उसे बड़ा होते सिर्फ वीडियो कॉल पर देख रहा हूं। एक्टर फिलहाल शनाया कपूर के साथ आंखों की गुस्ताखियां की शूटिंग कर रहे हैं। ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होगी जिसकी शूटिंग देहरादून में चल रही है।