PATNA : बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर एक बार फिर से सदन के अंदर घिरते दिखे। शिक्षा मंत्री को विपक्षी दलों के अलावा अब अपनी ही पार्टी का विरोध सदन के अंदर झेलना पड़ रहा है। इतना ही नहीं स्पीकर ने उनको यह भी कहा कि, सदन के अंदर पूरी तैयारी के साथ आए आधा -अधूरा काम करके आने से कोई फायदा नहीं होगा।
दरअसल, सूबे के शिक्षा मंत्री टीचर बहाली से जुड़े मामले पर अपनी बातों को सदन के अंदर रख रहे हैं। इस दौरान राज्य के अंदर टीचर की कमी को स्वीकार करते हुए कहा कि वर्तमान में टीचर की कमी है इसको दूर करने को लेकर बहाली भी की जा रही है। जिसके बाद स्पीकर ने उन्हें बीच में टोकते हुए कहा कि, मंत्री जी सदन का यह भावना है कि यदि राज्य के अंदर टीचर की कमी है तो फिर नियमानुसार शिक्षिको को भर्ती होनी चाहिए। इसमें क्या समस्या है इसपर सदन में चर्चा होनी चाहिए।
इसके आलावा राज्य के विश्वविद्यालयों में टीचर बहाली के सवालों पर जवाब देते हुए कहा कि, इस मामले में सदन में चर्चा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए। यह मामला कोर्ट जा चूका है और जब कोई मामला कोर्ट में हैं तो उसपर सदन में चर्चा उचित नहीं है। इसके आलावा स्पीकर ने मंत्री को चेतवानी दते हुए कहा कि, आप सदन में आने से पहले अपने वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर यह तय करें की इस तरह से टीचरों की कमी दूर होगी उसके बाद आप सदन के अंदर आइयें। स्पीकर ने उनका ध्यानकर्षण की सुचना को निरस्त कर दिया।