बेतिया में खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, विधायक रिंकू सिंह के पिता की कंस्ट्रक्शन कंपनी को किया सील

1st Bihar Published by: 13 Updated Wed, 21 Aug 2019 11:57:15 AM IST

बेतिया में खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, विधायक रिंकू सिंह के पिता की कंस्ट्रक्शन कंपनी को किया सील

- फ़ोटो

WEST CHAMPARAN: बेतिया में खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. जिला प्रशासन के निर्देश पर खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के सबसे बड़े कंस्ट्रक्शन कम्पनी उज्जैन इंजीकौम के स्टॉक प्लांट पर छापेमारी की. छापेमारी के बाद खनन विभाग ने कंपनी को सील कर दिया. आपको बता दें की बगहा के वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह के पिता की ये कंस्ट्रक्शन कम्पनी है. कंस्ट्रक्शन कंपनी पर बगैर आदेश के स्टॉक प्वाईंट बनाने और मेटेरियल को जमा करने का आरोप लगा है. खनन पदाधिकारी सर्वेश कुमार के नेतृत्व में कम्पनी के बगहा और बेतिया स्थित प्लांट पर छापेमारी की गई. खनन विभाग ने जरूरी कागजात जमा करने के लिए कंपनी को तीन दिन की मोहलत दी है. बेतिया से अमित की रिपोर्ट