विधानसभा उपचुनाव : सीवान जिला प्रशासन आया एक्शन में, 21 अक्टूबर को दरौंदा में होना है मतदान

विधानसभा उपचुनाव : सीवान जिला प्रशासन आया एक्शन में, 21 अक्टूबर को दरौंदा में होना है मतदान

SIWAN : बिहार के जिन विधानसभा सीटों पर चुनाव का ऐलान किया गया है उनमें सीवान जिले का दरौंदा विधानसभा क्षेत्र भी शामिल है। चुनाव आयोग के एलान के साथ सीवान जिले में आज से आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। 

सीवान के डीएम सुश्री रंजीता और एसपी नवीन चंद्र झा ने उपचुनाव के ऐलान के साथ मीडिया ब्रीफिंग की है। डीएम और एसपी ने यह बताया है कि पूरे सीवान में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू कर दी गई है। इसके साथ ही सीवान में धारा 144 भी लागू किया गया है।

दरौंदा विधानसभा की सीट जेडीयू विधायक कविता सिंह के लोकसभा चुनाव में विजयी होने के कारण खाली हुई थी। अधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि दरौंदा विधानसभा में तीन लाख 19 हजार वोटर हैं। जो 21 अक्टूबर को मतदान करेंगे। 24 अक्टूबर को रिजल्ट सामने आएगा।