PATNA: दिल्ली दौरे से पटना लौटने के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सदन की कार्यवाही में शामिल होने के लिए विधानसभा पहुंचे। हालांकि विधानसभा में पहुंचते ही तेजस्वी सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेंबर में पहुंच गए और उनसे बात कर ईडी की छापेमारी से जुड़ी जानकारी उन्हें दी और बताया कि दिल्ली में उनके आवास में क्या-क्या हुआ।
इस दौरान सीएम नीतीश के चैम्बर में पहले से कई जदयू के नेता और मंत्री मौजूद थे। तेजस्वी यादव सीएम के पास बैठ और पूरे मामले पर नीतीश से बात की। मंत्री संजय झा की मौजूदगी में तेजस्वी ने मुख्यमंत्री को मोबाइल पर कुछ दिखाया। इसके बाद मुख्यमंत्री अपने चैंबर से बाहर निकल गए और सदन की कार्यवाही में शामिल हुए हालांकि तेजस्वी काफी देर तक नीतीश के चैंबर में ही बैठे रहे।
बता दें कि रेलवे में नौकरी देने के बदले जमीन लिखवाने के मामले में सीबीआई और ईडी ने तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद और उनके परिवार पर शिकंजा कसा है। पटना में पूर्व सीएम राबड़ी देवी से पूछताछ के बाद सीबीआई की टीम दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर पहुंची थी और लालू और मीसा भारती से घंटों पूछताछ की थी। ठीक इसके बाद ईडी ने लालू परिवार और उनके करीबियों के यहां दबिश दी।
ईडी तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित आवास के साथ साथ लालू की तीन बेटियों के घर भी छापेमारी की। छापेमारी के बाद ईडी ने दावा किया कि रेड के दौरान तेजस्वी यादव के दिल्ली वाले घर से करोड़ों की अवैध संपत्ति का पता चला है। ईडी की छापेमारी के बाद सोमवार को तेजस्वी यादव दिल्ली से वापस पटना लौटे और विधानसभा पहुंचकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की।