विधानसभा परिसर में मीडियाकर्मियों के साथ मार्शल ने की धक्का-मुक्की, भारी सुरक्षा के बीच स्पीकर को गाड़ी तक पहुंचाया

विधानसभा परिसर में मीडियाकर्मियों के साथ मार्शल ने की धक्का-मुक्की, भारी सुरक्षा के बीच स्पीकर को गाड़ी तक पहुंचाया

PATNA: पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां बिहार विधानसभा परिसर में मीडियाकर्मियों के साथ मार्शल ने धक्का-मुक्की की। इस दौरान अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को उनकी गाड़ी तक मार्शलों ने पहुंचाया। 


मिली जानकारी के अनुसार बिहार विधानसभा परिसर के बाहर में न्यूज कवरेज कर रहे मीडियाकर्मियों के साथ मार्शल ने धक्का-मुक्की की। कवरेज के दौरान कैमरामैन को धक्का दे दिया। जिससे अफरा-तफरी मच गयी। दरअसल विधानसभा परिसर में बीजेपी के तमाम विधायक लखेंद्र पासवान के निलंबन किये जाने से नाराज थे। बीजेपी विधायक के निलंबन को वापस लिए जाने की मांग कर रहे थे। बीजेपी के सभी विधायक इस दौरान हंगामा कर रहे थे। बीजेपी नेताओं के हंगामा प्रदर्शन को कवरेज करने में मीडिया कर्मी लगे थे। तभी मार्शलों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की कहा कि वाइट लाइन के अंदर आप नहीं आ सकते हैं।


 भाजपा के तमाम विधायक मुख्य द्वार पोर्टिकों में बैठे हुए थे। बीजेपी विधायकों के धरना पर बैठे रहने के कारण मार्शल ने विधानसभा अध्यक्ष को गाड़ी तक पहुंचाया। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्पीकर को उनकी कार तक पहुंचाया गया। इस दौरान मीडिया कर्मी कवरेज करने लगे तभी उनके साथ मार्शल धक्का-मुक्की करने लगे। वही धरना पर बैठे बीजेपी विधायकों के बीच राजद विधायक मुकेश रौशन ने पानी का बोतल बांटा काफी देर से धरना पर बैठे रहने के बाद राजद विधायक ने उन्हें पानी पीलाया।


भारी सुरक्षा के बीच मार्शल ने स्पीकर को विधानसभा से बाहर निकाला और उन्हें उनकी गाड़ी तक पहुंचाया। स्पीकर के जाने के बाद बीजेपी विधायकों ने अपना धरना खत्म किया। बीजेपी विधायकों ने यह ऐलान किया है कि जब तक लखेंद्र पासवान के निलंबन को वापस नहीं लिया जाता तब तक वे सदन में नहीं जाएंगे और स्पीकर के फैसले का विरोध करते रहेंगे।