PATNA:बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विपक्ष के तेवर कड़े दिख रहे हैं. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने सदन में जोरदार हंगामा किया है. कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ आरजेडी और कांग्रेस के विधायक हंगामा कर रहे हैं.
दोनों पार्टी के विधायक वेल में पहुंचकर हंगामा कर रहे हैं. आज दूसरे दिन विधानसभा की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई विपक्ष के विधायक वेल में पहुंचकर नारेबाजी करने लगे. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि विपक्षी दलों का काम होता है सरकार की नाकामियों को उठाने का, लेकिन सरकार विपक्ष के द्वारा उठाये गए मुद्दे को दबाने के लिए लाठीचार्ज कर रही है. विधानसभा में तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर भी अटैक करते हुए कहा कि, 'डिप्टी CM कहते हैं कि रात के अंधेरे में अच्छा काम होता है'.
इससे पहले सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष ने विधानसभा के बाहर हंगामा और प्रदर्शन किया था. एनआरसी, नियोजित शिक्षकों के मसले पर विपक्ष ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हाथों में पोस्टर-बैनर लिये विपक्ष के नेताओं ने विधानसभा के बाहर जमकर हंगामा और नारेबाजी की. विपक्ष ने नियोजित शिक्षकों को एक समान वेतन देने की नीतीश सरकार से मांग की है. इसके साथ ही जनवेदना मार्च में शामिल कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में भी कांग्रेस ने हंगामा किया.