विधानसभा में लड्डू विवाद को लेकर BJP नेता ने उठाया सवाल, पूछा- RJD बताए ट्विट में शब्द किसके लिए है!

विधानसभा में लड्डू विवाद को लेकर BJP नेता ने उठाया सवाल, पूछा- RJD बताए ट्विट में शब्द किसके लिए है!

PATNA: राजद का इतिहास है कभी बुला कर बिहार विधानमंडल के विधायकों को कभी अपने घर बुला कर खिलाए है. नशीला सामान लाकर विधायकों के बीच परोसने का काम करते है. इस गलत हरकत का विरोध करना करना चाहिए.


RJD के टीवीटी को लेकर उन्होंने कहा कि इसकी जितनी निंदा की जाई कम है. लड्डू के साथ उन्होंने कुत्ता शब्द का भी इस्तमाल किया. किसी भी राजनीतिक दल को इस प्रकार का भाषा शब्द का इस्तमाल नहीं करना चाहिए. लड्डू विधायकों के बीच आया था तो यह शब्द किसके लिए किया था. क्या विधायक को कुत्ता बता रहे हो? इस प्रकार का भाषा तुरंत वापस लेना चाहिए. 


उन्होंने कहा कि सदन में इस को लेकर हमलोग सवाल उठाएगे और हंगामा करेंगे कि राजद के ट्विटर हेंडल से इस प्रकार का शब्द का इस्तमाल कैसे किया गया है. किसके लिए किया गया है जनता के लिए किया है या जनप्रतिनिधि के लिए या फिर उनके लिए ये शब्द है.