PATNA : बिहार विधानसभा की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे शुरू होगी. सबसे पहले प्रश्नोत्तर काल की कार्यवाही होगी. प्रश्नोत्तर काल में अनुसूचित और तारांकित प्रश्नों पर सरकार की तरफ से दिए गए जवाब पर सदस्य पूरक प्रश्न करेंगे. प्रश्नोत्तर काल के बाद विधानसभा में शून्यकाल की कार्यवाही होगी. विपक्ष की तरफ से आज किन सवालों पर तर्क करने का प्रस्ताव दिया जाता है यह देखना दिलचस्प होगा. हालांकि आज भी सदन में वित्तीय कार्य होने के कारण कार्य स्थगन पर चर्चा नहीं हो पाएगी.
शून्यकाल के बाद सदन में दो महत्वपूर्ण ध्यानाकर्षण सूचनाओं पर सरकार का जवाब आएगा. सामान्य प्रशासन विभाग से जुड़े ध्यानाकर्षण सूचना पर सरकार से अजीत शर्मा, अजय कुमार, आनंद शंकर सिंह समेत अन्य सदस्यों ने जवाब मांगा है. वहीं कृषि विभाग से जुड़े ध्यानाकर्षण पर सिद्धार्थ सौरव मोहम्मद अफाक आलम समेत नौ सदस्यों ने ध्यानाकर्षण की सूचना दी है.
सदन में आज अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रभारी मंत्री द्वारा वह अधिनियम के तहत नियमावली को सदन पटल पर रखा जाएगा इसके अलावे विधानसभा की अलग-अलग समितियों का प्रतिवेदन भी सदन में रखा जाएगा. भोजन अवकाश के बाद विधानसभा में आज जल संसाधन विभाग के साथ-साथ पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और खान एवं भूतत्व विभाग के बजट पर चर्चा होगी. सरकार की तरफ से इन विभागों से संबंधित मांग सदन में रखी जाएगी और विपक्ष की तरफ से दिए गए कटौती प्रस्ताव पर बहस के बाद सरकार का सदन में जवाब होगा. जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा आज विभागीय बजट पर बहस के बाद सरकार की तरफ से जवाब देंगे.