1st Bihar Published by: Ganesh Samrat Updated Tue, 14 Mar 2023 02:47:40 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार विधानसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान बीजेपी विधायक लखिन्द्र रोशन पर माइक तोड़ने के आरोप लगा है। इसको लेकर विधानसभा में आज खूब हंगामा हुआ। दूसरी पाली की कार्यवाही शुरू होने के बाद संसदीय कार्यमंत्री विजय चौधरी ने इसको लेकर अपत्ति जताई और कहा कि सदन में इस तरह की घटना पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है।
संसदीय कार्य मंत्री विजय सिन्हा ने सदन में बोलते हुए कहा कि बीजेपी विधायक लखिन्द्र रौशन ने जिस तरह से माइक मरोड़ कर तोड़ दिया यह अलोकतांत्रिक है। उन्होंने कहा कि सदस्य खड़े होकर माइक के समाने खड़े होकर अपरेटर को घूरते हैं। माइक आसान के नज़र पर चालू हो जाता है। लखेद्र कुमार रौशन ने जिस आचरण का परिचय दिया उस पर आसान ने खुद कह दिया है कि कार्रवाई होगी। इस बीच बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा खड़े होकर बोलना चाहते थे जिन्हें स्पीकर ने रोक दिया। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि बीजेपी विधायक अपने अशोभनीय आचरण के लिए सदन में छोभ प्रकट करें। जिसके बाद स्पीकर ने लखेद्र रौशन को बोलने के लिए कहा लेकिन लखेद्र पासवान नहीं उठे।
इसके बाद नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सदन में बोलना शुरू किया। उन्होंने कहा कि सदन चलाने के लिए प्रतिपक्ष के साथ सत्ता पक्ष को भी सुनना होगा। मुझे भी अनुभव है प्रश्नकाल का। मेरा माइक काट देते है और बीजेपी के सदस्यों का भी कट जाता है। बार बार सदस्य माइक ठोक कर देखते हैं। विजय सिन्हा ने कहा की सत्ता धारी दल के सदस्य उत्तेजित होकर बेल मे पहुंचे गए। इस बीच विजय सिन्हा ने माइक खोलकर डेमो दिखाया। जिसके बाद सदन में तेजस्वी उठे तो बीजेपी विधायक हंगामा करने लगे।