श्रवण कुमार ने अवधेश कुमार को पढ़ाया आसन का पाठ, विजय चौधरी ने भाई वीरेन्द्र पर ली चुटकी

श्रवण कुमार ने अवधेश कुमार को पढ़ाया आसन का पाठ, विजय चौधरी ने भाई वीरेन्द्र पर ली चुटकी

PATNA : बिहार विधान सभा के मॉनसून सत्र के चौथे दिन एक अजीब वाकया देखने को मिला. विधान सभा की कार्यवाही के बीच मंत्री श्रवण कुमार को कांग्रेस विधायक अवधेश कुमार को सदन का नियम और आसन का सम्मान करना सिखाना पड़ा. दरअसल सदन में जल संकट पर सवाल किया जा रहा था. इसी बीच कांग्रेस के विधायक अवधेश कुमार ने बैठे- बैठे आसन को संबोधित करने की कोशिश की. इस पर संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने अवधेश कुमार से कहा कि आसन को संबोधित करने से पहले उठ जाइए. विधान सभा के अध्यक्ष ने भी श्रवण कुमार का समर्थन किया. इसी बीच आरेजडी के भाई वीरेन्द्र ने बैठे बैठे अध्यक्ष महोदय कह डाला. इस पर विधान सभा के अध्यक्ष विजय चौधरी ने भाई वीरेन्द्र पर चुटकी लेते हुए कहा कि देखिए श्रवण बाबू अब भाई वीरेन्द्र को लग गया कि बैठे- बैठे बोलने की विशेषज्ञता उनके पास है तो आप अवधेश बाबू का नाम क्यों ले रहे हैं.