विधान सभा की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक, बिना पास वाली गाड़ी से परिसर में घुसे RJD विधायक

1st Bihar Published by: 2 Updated Thu, 25 Jul 2019 12:57:03 PM IST

विधान सभा की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक, बिना पास वाली गाड़ी से परिसर में घुसे RJD विधायक

- फ़ोटो

PATNA : विधान सभा में एक बार फिर से सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली है. आज विधान सभा में आरजेडी विधायक नीरज कुमार बिना पास वाली गाड़ी से विधान सभा परिसर में घुस गए. https://youtu.be/gRWBFw_0Yp8 बचाव में उतरे RJD विधायक आरजेडी विधायक ने नीरज कुमार का बचाव करते हुए कहा कि हो सकता है कि उनकी गाड़ी खराब हो गई होगी और उनके पास पास था. हालांकि मीडिया ने जब यह कहा कि बिना पास के एंट्री नहीं हो सकती तो शक्ति यादव साफ साफ बोलने से बचने लगे. कल भी हुई थी चूक आपको बता दें कि कल भी विधान परिषद की सुरक्षा का सदन में काम करने वाली एक कर्मी ने ही मखौल बना दिया था.  विधान परिषद की एक कर्मी के द्वारा अपने ड्राइवर को फर्जी प्रेस कार्ड जारी करवाने का था. इस महिला कर्मचारी ने अपने ड्राइवर को परिषद से केवल इसलिए प्रेस कार्ड जारी करवा दिया ताकि वह विधान मंडल परिसर में सत्र के दौरान उसे पहुंचा और ले जा सके. पटना से गणेश सम्राट के साथ राहुल सिंह की रिपोर्ट