PATNA : बिहार विधान परिषद में आज शिक्षक नियोजन के सवाल पर चर्चा होगी. विधान परिषद की कार्यवाही 12 बजे प्रश्नोत्तर काल के साथ शुरू होगी. सबसे पहले हल सूचित प्रश्न लिए जाएंगे और उसके बाद सदन में तारांकित प्रश्नों पर सरकार का जवाब होगा. प्रश्नोत्तर काल के बाद शून्यकाल की कार्यवाही होगी और बिहार वफ्फ नियमावली 2020 की प्रति को सदन के पटल पर रखा जाएगा.
विधान परिषद में आज साल 2011 -12 में एसटीइटी और b.ed पास करने वाले अभ्यर्थियों को माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा नियोजन में मान्यता को लेकर चर्चा होगी. इस मामले को विधान परिषद के कई सदस्य ध्यानाकर्षण सूचना के जरिए सदन में लेकर आए हैं. इस पर सरकार का सदन में जवाब होगा. माना जा रहा है कि आज इस मसले पर होने वाली चर्चा बेहद महत्वपूर्ण होगी. इसके अलावा राज्य में और सर्वेक्षण भूमि और टोपो लैंड भूमि के स्वामित्व के मसले पर ध्यानाकर्षण सूचना के ऊपर सरकार का जवाब होगा.
भोजन अवकाश के बाद विधान परिषद में आज वित्तीय वर्ष 2021 22 के आय-व्यय पर विभाग बार चर्चा होगी विधान परिषद में आज कृषि गणना उद्योग सहकारिता और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के बजट के ऊपर चर्चा होगी सदन में विपक्ष की तरफ से दिए गए कटौती प्रस्ताव पर वाद विवाद के बाद सरकार का उत्तर होगा